Punjab

अमेरिका में हत्या कर भारत आए शूटर गिरफ्तार

15..jan..अमेरिका में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भारत लौटे चार शूटरों को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। एजेंसियों के मुताबिक, ये शूटर अमेरिका के एक बड़े शहर में हुई गैंगवार के दौरान हत्या में शामिल थे और वारदात के बाद भारत फरार हो गए थे।

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर भारतीय एजेंसियां काफी समय से इन शूटरों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थीं। जैसे ही इनके भारत पहुंचने की पुष्टि हुई, पंजाब और हरियाणा में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चारों को अलग-अलग जगहों से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से हथियार, फर्जी पासपोर्ट, मोबाइल फोन और गैंग से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में सामने आया है कि गोल्डी बराड़ गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहा है। अमेरिका, कनाडा और भारत में फैले इस नेटवर्क के जरिए सुपारी किलिंग, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी जैसे अपराध किए जा रहे हैं। गिरफ्तार शूटरों को अमेरिका में हुई हत्या के लिए मोटी रकम दी गई थी, जिसके बाद वे तुरंत भारत लौट आए थे ताकि कानून की पकड़ से बच सकें।

भारतीय एजेंसियां अब इन शूटरों के जरिए गोल्डी बराड़ गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं। अमेरिका की एजेंसियों से भी लगातार संपर्क बना हुआ है और जल्द ही प्रत्यर्पण व कानूनी प्रक्रिया को लेकर अहम कदम उठाए जा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता है और इससे गैंग की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *