PunjabIndia

जर्मनी भारत को बहुत महत्व देता है: पीएम मोदी

12…jan..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जर्मनी भारत को एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार मानता है और दोनों देशों के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और वैश्विक शांति के प्रति समान दृष्टिकोण साझा करते हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी केवल द्विपक्षीय हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका सकारात्मक प्रभाव वैश्विक स्तर पर भी दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि व्यापार, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, रक्षा, डिजिटल तकनीक और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में दोनों देश मिलकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जर्मनी की कंपनियां भारत में निवेश को लेकर उत्साहित हैं और ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में भारत और जर्मनी का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जर्मनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के बढ़ते वैश्विक रोल के समर्थन की सराहना की।

जर्मनी के चांसलर ने भी भारत को विश्व की एक उभरती हुई आर्थिक और राजनीतिक शक्ति बताते हुए कहा कि यूरोप और जर्मनी के लिए भारत एक भरोसेमंद साझेदार है। उन्होंने दोनों देशों के बीच लोगों से लोगों के संपर्क, शिक्षा और शोध सहयोग को और मजबूत करने की इच्छा जताई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि भारत-जर्मनी संबंध आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छुएंगे और वैश्विक स्थिरता व समृद्धि में अहम योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *