8 घंटे की शिफ्ट पर विवाद, राजेंद्र चावला का बयान
15..jan..फिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर चल रही बहस के बीच दिग्गज अभिनेता राजेंद्र चावला का बयान चर्चा में आ गया है। हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण द्वारा 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर उठी आवाज पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेंद्र चावला ने इस मांग का विरोध किया है। उनका कहना है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में 12 से 14 घंटे तक काम करना हमेशा से सामान्य रहा है और कलाकारों को इसे स्वीकार करना चाहिए।
राजेंद्र चावला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंडस्ट्री की प्रकृति ही ऐसी है, जहां शूटिंग शेड्यूल, लोकेशन और प्रोडक्शन की जरूरतों के हिसाब से लंबे समय तक काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा, “हमारे समय में तो 14-16 घंटे काम करना भी आम बात थी। तब न कोई शिकायत होती थी और न ही इस तरह की मांगें उठती थीं। यह पेशा ही ऐसा है, जहां समर्पण जरूरी है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज की नई पीढ़ी सुविधाओं और संतुलन की बात कर रही है, जो अपनी जगह सही हो सकती है, लेकिन इंडस्ट्री की हकीकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। चावला के मुताबिक, अगर हर कोई तय समय पर ही काम करने की शर्त रखेगा तो शूटिंग और प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा।
दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को कई कलाकारों और वर्कर्स ने समर्थन भी दिया है। उनका मानना है कि लंबे समय तक काम करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और एक संतुलित वर्क कल्चर जरूरी है।
फिलहाल, इंडस्ट्री दो विचारधाराओं में बंटी नजर आ रही है। एक तरफ पुराने दौर के कलाकार हैं, जो लंबे वर्किंग ऑवर्स को पेशे का हिस्सा मानते हैं, वहीं दूसरी तरफ नई पीढ़ी बेहतर कार्य परिस्थितियों और समय की मांग कर रही है। यह बहस आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके में बदलाव ला सकती है।

