Breaking News
अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की जंग पर आज दुनिया की नजर, रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

July 8, 2025 5:19 pm

today in focus

180 Views

वंदे भारत-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर सारी दुनिया की नजर होगी.

यह मुकाबला आज दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम के सामने पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विरासत खड़ी करने के लिए तैयार हैं और आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल में वह करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की प्रार्थनाओं के बीच अपने 10 साथियों के साथ पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे.

करोड़ों लोगों की भावनाओं का सैलाब उमड़ेगा

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के अहसास से अच्छी तरह वाकिफ हैं और रोहित शर्मा भी 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आज होने वाला फाइनल पूरी तरह से अलग होगा. टीम का ध्यान सिर्फ टूर्नामेंट जीतने पर नहीं होगा बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का सैलाब भी उमड़ेगा. रोहित और टीम के उनके साथी कहते रहे हैं कि मैदान के बाद क्या बोला जा रहा है इसका उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन बाहर से फैंस की आवाज ने ही खेल और इस टीम को इतना बड़ा बनाया है.

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

कपिल देव ने 1983 में जब लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी तो यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में विजयी छक्का जड़ा तो इससे वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के दबदबे की शुरुआत की. भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप ही नहीं जीतना चाहेगी बल्कि 50 ओवर के फॉर्मेट को भी बचाना चाहेगी जो पिछले कम से कम पांच साल से अपनी पहचान बचाने के लिए जूझ रहा है. भारत की जीत से इस फॉर्मेट को जरूरी बढ़ावा मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया अब तक एकमात्र टीम है जिसने लगातार 11 जीत के साथ खिताब जीता है. टीम ने 2003 और 2007 में यह कारनामा किया था. रोहित की टीम अगर आज खिताब अपने नाम करती है तो वर्ल्ड कप के इतिहास में यह कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनेगी.

रोहित-कोहली-शमी आग उगलती हुई फॉर्म में

रोहित ने अब तक आगे बढ़कर टीम की अगुवाई की है. रोहित ने 124 के शानदार स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं और ‘रन मशीन’ विराट कोहली (90 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 711 रन) को पारी को संवारने के लिए शानदार मंच दिया है. शुभमन गिल ने डेंगू और थकान से उबरने के बाद समय-समय पर अपने स्तर का परिचय दिया है. श्रेयस अय्यर ने शॉर्ट गेंद के खिलाफ कमजोरी से उबरते हुए सेमीफाइनल में शतक जड़ा और वह भी अच्छी लय में हैं. भारत के अभियान में हालांकि जिसने सबसे बड़ा अंतर पैदा किया वह हैं मोहम्मद शमी. शुरुआती मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद ‘अमरोह एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने 23 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को अजेय बना दिया. शमी इस पुरानी कहावत को सही साबित कर रहे हैं कि बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, लेकिन गेंदबाज आपके लिए टूर्नामेंट जीत सकते हैं.

 

 

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special