वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

शहर के प्रसिद्ध मक्कड़ परिवार में पनपा बड़ा विवाद , प्रॉपर्टी विवाद को लेकर तीन भाइयों में खटकी, एक भाई पर 200 करोड़ की प्रॉपर्टी जबरन हड़पने का आरोप , वंदे भारत 24 कुछ ही देर में करेगा पूरा खुलासा

December 1, 2025 10:28 am

today in focus

599 Views

वंदे भारत – जालंधर शहर के प्रख्यात मक्कड़ खानदान में हुआ बड़ा विवाद एक बार फिर वजह बने हैं बिट्टू मक्कड़ जो कि विवादों में रहने के आदी हो चुके हैं । गौरतलाप है कि पहले बेटे द्वारा अंजाम दिए गए गिक्की कत्ल कांड फिर, दामाद की बेटी द्वारा ही बाहर वाली लड़की संग खुद ही वायरस की गई होटल रूम की वीडियो ,कभी शिरोमणि अकाली दल पर बेवजह आरोप लगाना ,फिर निर्दोष आढती मोनू पूरी पर दर्ज करवाई गई झूठी FIR जिसमें तत्पश्चात बाइज्जत बरी हुई जैसे मामले उनके कारनामों में शुमार है।


इस बार विवाद की जड़ जद्दी प्रॉपर्टी का अकेले बेच देना है । परिवार के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार करीब 150- 200 करोड़ की एक सांची प्रॉपर्टी तीनों भाइयों की थी जिसको जब बिट्टू अकेले ही बेच पैसे हजम कर गए हैं अब जब दविंदर मक्कड़ व सर्बजीत मक्कड़ सहित अन्य पांच भाई अपना हिस्सा मांग रहे हैं ,तो पहले तो बिट्टू जी भाई दविंदर को पेट्रोल पंप पर जाकर बदतमीजी कराए हैं जो कैमरा में कैद हो चुकी है साथ ही वहां खड़े मौजूद गवाहों के अनुसार बिट्टू की पिस्तौल दिखा दविंदर माकड़ के दोहते मनजोत को धमका रहे हैं और अब आज सरबजीत माकड़ के खिलाफ स्थानीय प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं
अब ऐसे में कोई बिट्टू मक्कड़ से पूछे कि जद्दी सांझी प्रॉपर्टी को कोई अकेले कैसे बेच सकता है यह भी मोनू पूरी वाले मामले की तरह झूठ ही शायद सिद्ध होने वाले हैं या फिर बिट्टू का बेटा दोबारा करो दबाने के लिए कोई पहले जैसा क्राइम करता दिखाई देगा या बेटी अपने पति की तरह दूसरों की जासूसी करेगी।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special