320 Views
वंदे भारत : जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आते ही अपना एक्शन मोड दिखाना शुरू कर दिया है। अपने एक्शन मोड मे आते ही सीपी स्वपन शर्मा ने शहर में क्राईम ब्रांच खोलने का फैसला लिया है।

मिली ज़ानकारी के अनुसार सीपी के इस फैसले के चलते शहर के थाना डिवीज़न पांच की ईमारत में यह क्राईम ब्रांच खोली जाएगी। सूत्रों से मिली ज़ानकारी के अनुसार हरविंदर सिंह जोकि मौजूद समय में सीआईए 2 के इंचार्ज है को बतौर क्राईम ब्रांच इंचार्ज का पद़ृभार संभाला जाएगा।
Author: Vande Bharat 24
50% LikesVS
50% Dislikes


















































































