Breaking News
रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट

झारखंड के बाद अब बिहार में मिला नोटों का पहाड़, गिनती में ईडी को लग गए 24 घंटे

July 8, 2025 1:04 pm

today in focus

552 Views

वंदे भारत– झारखंड के कांग्रेसी सांसद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल ही रही थी कि नया मामला बिहार से सामने आ गया. बिहार के वैशाली में ईडी ने बिहार बोर्ड टापर घोटाले के सरगना और शिक्षा माफिया अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के तीन ठिकानों पर दबिश देकर करीब 3 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.बच्चा राय के घर मिले नोटों की गिनती के लिए ईडी ने दो मशीनें मंगाई थीं. बावजूद इसके गिनती पूरा होने में 24 घंटे लग गए. ईडी ने शनिवार की अल सुबह यह कार्रवाई भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित बच्चा राय के आवास, विशुन राय कालेज और विशुन राजदेव ट्रेनिंग कालेज में एक साथ शुरू की थी.

यह कार्रवाई रविवार की सुबह पूरी हुई है. इन तीनों ठिकानों से बरामद नगदी और तमाम दस्तावेज ईडी ने जब्त कर लिया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक बच्चा राय के ठिकानों पर नोटों का पहाड़ मिला है. इन नोटों की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को नोट गिनने वाली मशीन के साथ बुलाया गया था. 24 घंटे तक लगातार चली गिनती और मिलान के बाद अब कार्रवाई पूरी हो चुकी है. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान बच्चा राय के ठिकानों से पटना, वैशाली और दिल्ली समेत कई अन्य शहरों में प्लाट, फ्लैट आदि के दस्तावेज भी मिले हैं.

इन सभी दस्तावेजों की अलग से पड़ताल कराई जा रही है. बता दें कि साल 2016 में बच्चा राय के इंटर कॉलेज के तीन छात्रों ने टॉप किया था. इन टॉपर छात्रों में रुबी राय नाम की एक छात्रा भी थी. जब मीडिया ने इस छात्रा से बात की तो वह अपने सब्जेक्ट का नाम भी ठीक से नहीं बता पायी.इसके बाद मामले की जांच कराई गई. पता चला कि बच्चा राय अपने स्कूल में टापर बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. इस खुलासे के बाद विभिन्न एजेंसियों ने मामले की जांच करते हुए केस दर्ज किए थे.

इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने भी बच्चा राय की संपत्ति जब्त करते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी. अभी ईडी अपनी जांच कर ही रही थी कि बच्चा राय ने जब्त की गई जमीन पर अवैध रूप से निर्माण शुरू कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद ईडी ने भगवानपुर थाने में बच्चा राय के खिलाफ बीते 18 नवंबर को फ्रेश मुकदमा दर्ज कराया. वहीं अब मामले की जांच करते हुए बच्चा राय के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक इस कार्रवाई का ब्यौरा जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से देश की जनता को दे दिया जाएगा.

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special