164 Views
वंदे भारत – इस समय की सबसे बड़ी खबर जालंधर से सामने आ रही है जहां एक ट्रेवल एजेंट पर अज्ञात युवको ने गोलियां चला दी है। गोलियां चलाने के बाद फिलहाल युवक मौके से फरार हो गए हैं ।सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के पास डेल्टा चैंबर बिल्डिंग के बाहर पार्किंग में एक ट्रेवल एजेंट अपनी गाड़ी निकाल रहा था ,वही अचानक कुछ युवकों ने आकर उनकी कार पर पांच गोलियां चला दी है ।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोलियों के पांच खोल बरामद किए गए हैं बताया जा रहा है कि जिस ट्रैवल एजेंट पर गोलियां चलाई गई है उसका नाम इंद्रजीत है

Author: aashikaa govind
100% LikesVS
0% Dislikes

















































































