Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

पहले घर से जन्‍मदिन की पार्टी में ले गए हत्‍यारे, फिर सुनसान जगह ले जाकर कर दी निर्मम हत्‍या;

July 8, 2025 9:17 pm

today in focus

171 Views

वंदे भारत– जन्मदिन की पार्टी में हुए मामूली झगड़े के बाद तीन लोगों ने एक युवक की तेजधार हथियार व ईंट पत्थर मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रविंदर सिंह उर्फ राजा (35) निवासी रंगीलपुर थाना रंगड़नंगल जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपितों की हुई पहचान

आरोपितों की पहचान करनप्रीत सिंह, शरनप्रीत सिंह निवासी थाना रंगड़ नंगल जिला गुरदासपुर और शेरा निवासी लाधूभाणा थाना रंगड़नंगल के रूप में हुई है। थाना मेहता की पुलिस ने इनमें से एक आरोपित करनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में रविंदर के छोटे भाई लखविंदर सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को दो बजे दोपहर आरोपित घर पर आए और भाई को आवाज दी और कहा कि अंग्रेज सिंह निवासी लाधूभाणा के बेटे का जन्मदिन है, उसके घर जाना है। वह भाई को साथ ले गए।

परिवार के लोगों ने की तलाश

शाम तक भाई नहीं लौटा तो वह अपने चाचा सुखविंदर सिंह को साथ लेकर भाई को ढूंढ़ने निकले। वह जब अंग्रेज सिंह के घर पहुंचे तो पता चला कि भाई रविंदर सिंह का शरनप्रीत सिंह और करनप्रीत सिंह के साथ पार्टी में झगड़ा हुआ था और झगड़े के बाद शरनप्रीत सिंह व करनप्रीत सिंह अपने साथी शेरा के साथ भाई को कहीं ले गए हैं।जब वह भाई की तलाश में बाइक पर गांव अर्जनमांगा नहर की तरफ पहुंचे तो नहर के पुल के नजदीक शोर सुनाई दिया। वह और चाचा जब उस तरफ भागे तो उन्होंने टार्च की रोशनी में देखा कि करनप्रीत सिंह जिसके हाथ में ईंट थी और शरनप्रीत सिंह व शेरा जिसके हाथ में तेजधार हथियार थे, भाई को पीट रहे थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

परिवार के लोगों को देख आरोपित फरार हो गए। जब वह भाई के पास पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बाकी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी हिमांशु भगत का कहना है कि जल्द ही बाकी के आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special