प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था जीजा,
प्रेमी संग मिलकर सिर पर मारी कुल्हाड़ी; लाश को लगाया ठिकाने
वंदे भारत- प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे जीजा की सलिहार (साले की पत्नी) ने प्रेमी संग मिलकर सिर पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। आरोपितों ने हत्या कर शव जलालाबाद रोड पर खेतों में फेंक रखा था। मृतक की पहचान सोहन सिंह (60) पुत्र किकर सिंह निवासी गांव लद्दूआना जिला फाजिल्का के रूप में हुई है। जिला पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
खेतों में मिला बुजुर्ग का शव
प्रेस वार्ता में एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि विगत सोमवार की सुबह मुक्तसर के जलालाबाद रोड पर खेतों में पड़ा एक बुजुर्ग का शव मिला था। शव पर गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और मृतक की पत्नी वीरपाल कौर के बयानों पर थाना सदर में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति की मामी गुरमीत कौर अपनी बेटी सुखविंदर कौर के पास मुक्तसर के गांव चक्क बधाई बोरियां वाली बस्ती में रहती है।
सिर पर किया था वार
मामी की बेटी सुखविंदर कौर रिश्ते में पति की सलिहार भी लगती है। मामी अकसर बीमार रहती है। पति रविवार की शाम सात बजे मामी का हाल जानने के लिए गांव चक्क बधाई में अपने साइकिल पर गया, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। जबकि मामी के घर से वह जल्दी निकल आया था। जब पति की कोई सूचना नहीं मिली तो वह अपने बहू बेटे के साथ पहले सारी रात ढूंढते रहे। फिर वह सोमवार की सुबह जब मुक्तसर के जलालाबाद रोड से गुजरे तो उन्हें खेतों में पड़ा एक शव मिला। पास जाकर देखा तो उसके पति का शव था, जिसके सिर और अन्य जगहों पर गहरी चोटें थीं।
24 घंटे में सुलझाई गुत्थी
एसएसपी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए डीएसपी संजीव गोयल,की निगरानी में सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह,थाना सदर प्रभारी वरुण व पुलिस टीमों का गठन कर चौबीस घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। मामले में आरोपित हत्यारे सलिहार सुखविंदर कौर पत्नी बलबीर सिंह व उसके प्रेमी बेअंत सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी सोहनेवाला को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम प्रसंग का रोड़ा बन रहा जीजा
प्राथमिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मृतक सोहन सिंह उनके प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था। सोहन सिंह अकसर ही सुखविंदर कौर को उसके प्रेमी बेअंत सिंह से मिलने को रोकता था। यही वजह हत्या का कारण बनी है। दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इन्हें अब अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
