तरनतारन में डॉक्टर और नर्स पर क्लिनिक में घुसकर फायरिंग,
बाजू और टांग में लगी गोलियां, दहशत
वंदे भारत – पंजाब में तरनतारन जिला के तहत आते पट्टी में अज्ञता हमलावरों ने यहां पर होमियोपैथिक क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और नर्स पर गोलियां चला दीं। हमलावरों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इस हमले में एक गोली क्लिनिक के डॉक्टर निशान सिंह निवासी ददेहर की टांग में लगी।पंजाब में तरनतारन जिला के तहत आते पट्टी में अज्ञता हमलावरों ने यहां पर होमियोपैथिक क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और नर्स पर गोलियां चला दीं। हमलावरों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इस हमले में एक गोली क्लिनिक के डॉक्टर निशान सिंह निवासी ददेहर की टांग में लगी।
जबकि एक गोली डॉक्टर के पास ही काम करने वाली नर्स श्वेता शर्मा को लगी है। श्वेता को गोली बाजू में लगी है। दोनों को पट्टी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
दवाई लेने के बहाने क्लिनिक में घुसे हमलावर
टांग में गोली लगने से घायल हुए डॉक्टर निशान सिंह ने बताया कि हमलावर क्लिनिक में दवाई लेने के बहाने घुसे थे। डॉक्टर ने बताया कि पहले हमलावर ने उससे पूछा कि आपका क्या नाम है। उसने जब कहा कि निशान सिंह तो हमलावर ने कहा कि किया मोके की दवाई आपके पास मिलती है।
डॉक्टर निशान सिंह ने जब हां कहा तो हमलावर ने साथ ही पिस्तौल निकाल ली। डॉक्टर निशान सिंह ने कहा कि वह पिस्तौल देखकर क्लिनिक की बैठ साइड की तरफ भागा। हमलावर ने 3 से 4 गोलियां चलाई। इसके बाद मौके से फरार हो गया।
