वंदे भारत- बटाला के गांव अकरपुरा कलां में पुरानी रंजिश में शनिवार देर शाम कुछ लोगों ने युवक की तेजधार हथियारों के साथ हमला कर हत्या कर दी। थाना किला लाल सिंह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रोशनदीप (20) पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी अकरपुरा कलां के तौर पर हुई है।
पुरानी रंजिश में की हत्या
मृतक के भाई दश्न ने बताया कि शनिवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में उसके भाई पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
वह अपने भाई को श्री गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना किला लाल सिंह के प्रभारी हरमीक सिंह ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
