वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सपना टूटा; हार के 3 प्रमुख कारण

August 30, 2025 11:06 am

today in focus

179 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) कहते है कि अगर दिल में जज्बा हो तो अंसभव भी संभव हो जाता है। किसी भी चीज को पाने के लिए जिंदगी में शुरुआत में अकसर कई ठोकर से गुजरना पड़ता है, लेकिन वहीं ठोकरें आपको जीवन में आगे बेहतर करने का हौसला भी देती है।ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ देखने को मिला। भले ही अफगानिस्तान टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों सेमीफाइनल मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने अपने जांबाज प्रदर्शन से पूरी दुनिया को दिखा दिया कि उन्हें किसी से कम नहीं आंकना चाहिए।

27 जून को अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफ्रीका ने अपने पर लगा ‘चोकर्स’ का दाग हटाते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

जहां एक तरफ अफ्रीकी खेमा जीत की खुशी का जश्न मना रहा था, तो वहीं, दूसरी तरफ अफगानी प्लेयर्स के आंखों में आंसू नजर आए और भला हो भी क्यों ना। इतनी मेहनत के बाद आप इस मुकाम तक पहुंचे थे, लेकिन सेमीफाइनल मैच में राशिद एंड कंपनी प्रेशर मैच को झेलने में नाकाम रही, जिसकी वजह से उन्हें ये मैच गंवाना पड़ा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं अफगानिस्तान की हार के 3 प्रमुख कारण क्या रहे?

Semi Final में अफगानिस्तान की हार के 3 प्रमुख कारण

  1. टॉस जीतकर बैटिंग चुनना

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर बैटर्स को रन बनाने में संघर्ष करना होता है।

ये जानते हुए भी राशिद ने पहले बैटिंग का फैसला लेकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी। पहले बैटिंग करते हुए अफगानी टीम 11.5 ओवर में ही 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से कोई भी बैटर ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका और इस तरह साउथ अफ्रीका को अहम मैच में 57 रन का छोटा का टारगेट मिला।

  1. ओपनिंग जोड़ी का फ्लॉप शो

किसी भी मैच की शुरुआत अगर ठोस हो तो उस मैच में मिडिल ऑर्डर भी शानदार बैटिंग कर स्कोर को बड़ा करने की कोशिश करता है, लेकिन अगर आपकी शुरुआत ही फ्लॉप रहे तो फिर बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद फ्लॉप रही।

रहमानुल्लाह गुरबाज जो अब तक हर मैच में एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। वह इस अहम मैच में 3 गेंद का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद इब्राहिम भी 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए और इसके बाद विकेट की झड़ी लगी और अफगान टीम की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

  1. सेमीफाइनल जैसे अहम मैच का प्रेशर नहीं झेल पाना

अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और ऐसे में सेमीफाइनल जैसे मैच का प्रेशर टीम झेल नहीं पाई। दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने अफगानिस्तान टीम होपलेस हो गई, जो उसकी बैटिंग यूनिट में देखने को मिला।


Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special