लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान बढ़ गया नदी का जलस्तर, कई जवानों की जान जाने की आशंका

September 29, 2024 9:06 am

123 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है. सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे।इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते सेना के पांच जवान बह गए. भारतीय सेना के जवानों के साथ ये हादसा चीन के साथ लगने वाली सीमा यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हुआ है। दौलत बेग ओल्डी कारकोरम रेंज में स्थित है, जहां सेना का बेस मौजूद है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवान बह गए हैं। एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, सेना का टैंक नदी के एक गहरे हिस्से को पार कर रहा था, तभी वह वहां पर फंस गया।इस दौरान अचानक बढ़े जलस्तर के चलते उसमें पानी भर गया। कुछ शवों को पानी से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां ये बात स्पष्ट करना जरूरी है कि घटनास्थल पर कोई झड़प नहीं हुई है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes