वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

बारबाडोस में बुरी तरह फंसी टीम इंडिया, होटल रूम में बंद हुए खिलाड़ी, लाइन लगकर पेपर प्लेट में खाना पड़ रहा खाना

August 30, 2025 10:32 am

today in focus

177 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ था। इस मैदान पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी और सभी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया।इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी, उनका परिवार और सपोर्ट स्टाफ भारत के लिए रवाना होने ही वाले थे कि बारबाडोस में तूफान आने की घोषणा हो गई। इस वजह से सभी एयरपोर्ट्स फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। किसी को भी अपने घर से निकलने से मना किया गया है, इसलिए पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है। यही कारण है कि टीम इंडिया अपने होटल रूम में ही फंस गई है।

टीम इंडिया ने पेपर प्लेट में किया डिनर

बारबाडोस में तूफान की चेतावनी जारी की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिकेन बेरिल 6 घंटे के भीतर बारबाडोस की जमीन से टकराने वाला है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए सभी एयरपोर्ट्स को बंद करके लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी और इन सभी के परिवार समेत कुल 70 सदस्यों होटल रूम ही कैद हो गए हैं। होटल भी बहुत कम स्टाफ और सीमित संसाधन के साथ चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी कारण से रात में टीम इंडिया को लाइन में लगकर पेपर प्लेट में डिनर करना पड़ा।

बीसीसीआई ने प्लान में किया बदलाव

बीसीसीआई ने कहा कि वह खिलाड़ियों समेत सभी स्टाफ को बारबाडोस के तूफान से निकालने के लिए हर कोशिश कर रही है। इसके लिए उसने अपने प्लान में भी बदलाव किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मौका मिलते ही सभी 70 सदस्यों को अब एक चार्टर फ्लाइट के जरिए बारबाडोस के ब्रिजटाउन से सीधे नई दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि
आम तौर पर भारतीय टीम विदेशी से लौटती है तो मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करती है। हालांकि, इस बार सभी खिलाड़ी नई दिल्ली आएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन सभी से मुलाकात कर सकते हैं। 2011 में भी जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी, तब एमएस धोनी समेत पूरी टीम ने नई दिल्ली में तत्कालीन राष्ट्रति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

बीसीसीआई ने प्लान में किया बदलाव

बीसीसीआई ने कहा कि वह खिलाड़ियों समेत सभी स्टाफ को बारबाडोस के तूफान से निकालने के लिए हर कोशिश कर रही है। इसके लिए उसने अपने प्लान में भी बदलाव किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मौका मिलते ही सभी 70 सदस्यों को अब एक चार्टर फ्लाइट के जरिए बारबाडोस के ब्रिजटाउन से सीधे नई दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि आम तौर पर भारतीय टीम विदेशी से लौटती है तो मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करती है। हालांकि, इस बार सभी खिलाड़ी नई दिल्ली आएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन सभी से मुलाकात कर सकते हैं। 2011 में भी जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी, तब एमएस धोनी समेत पूरी टीम ने नई दिल्ली में तत्कालीन राष्ट्रति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special