Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

बारबाडोस में बुरी तरह फंसी टीम इंडिया, होटल रूम में बंद हुए खिलाड़ी, लाइन लगकर पेपर प्लेट में खाना पड़ रहा खाना

July 8, 2025 7:10 pm

today in focus

166 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ था। इस मैदान पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी और सभी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया।इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी, उनका परिवार और सपोर्ट स्टाफ भारत के लिए रवाना होने ही वाले थे कि बारबाडोस में तूफान आने की घोषणा हो गई। इस वजह से सभी एयरपोर्ट्स फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। किसी को भी अपने घर से निकलने से मना किया गया है, इसलिए पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है। यही कारण है कि टीम इंडिया अपने होटल रूम में ही फंस गई है।

टीम इंडिया ने पेपर प्लेट में किया डिनर

बारबाडोस में तूफान की चेतावनी जारी की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिकेन बेरिल 6 घंटे के भीतर बारबाडोस की जमीन से टकराने वाला है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए सभी एयरपोर्ट्स को बंद करके लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी और इन सभी के परिवार समेत कुल 70 सदस्यों होटल रूम ही कैद हो गए हैं। होटल भी बहुत कम स्टाफ और सीमित संसाधन के साथ चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी कारण से रात में टीम इंडिया को लाइन में लगकर पेपर प्लेट में डिनर करना पड़ा।

बीसीसीआई ने प्लान में किया बदलाव

बीसीसीआई ने कहा कि वह खिलाड़ियों समेत सभी स्टाफ को बारबाडोस के तूफान से निकालने के लिए हर कोशिश कर रही है। इसके लिए उसने अपने प्लान में भी बदलाव किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मौका मिलते ही सभी 70 सदस्यों को अब एक चार्टर फ्लाइट के जरिए बारबाडोस के ब्रिजटाउन से सीधे नई दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि
आम तौर पर भारतीय टीम विदेशी से लौटती है तो मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करती है। हालांकि, इस बार सभी खिलाड़ी नई दिल्ली आएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन सभी से मुलाकात कर सकते हैं। 2011 में भी जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी, तब एमएस धोनी समेत पूरी टीम ने नई दिल्ली में तत्कालीन राष्ट्रति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

बीसीसीआई ने प्लान में किया बदलाव

बीसीसीआई ने कहा कि वह खिलाड़ियों समेत सभी स्टाफ को बारबाडोस के तूफान से निकालने के लिए हर कोशिश कर रही है। इसके लिए उसने अपने प्लान में भी बदलाव किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मौका मिलते ही सभी 70 सदस्यों को अब एक चार्टर फ्लाइट के जरिए बारबाडोस के ब्रिजटाउन से सीधे नई दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि आम तौर पर भारतीय टीम विदेशी से लौटती है तो मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करती है। हालांकि, इस बार सभी खिलाड़ी नई दिल्ली आएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन सभी से मुलाकात कर सकते हैं। 2011 में भी जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी, तब एमएस धोनी समेत पूरी टीम ने नई दिल्ली में तत्कालीन राष्ट्रति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special