Breaking News
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, मुंबई की सड़कों पर आएगा फैंस का सैलाब; BCCI और MCA ने तैयार किया जोरदार प्लान

July 8, 2025 7:05 pm

today in focus

130 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) बारबाडोस का केनसिंगटन ओवल मैदान, जहां भारत ने टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था. टीम इंडिया हालांकि चक्रवात के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी, लेकिन अब सभी खिलाड़ी जल्द ही अपने वतन वापस लौटने वाले हैं।अगर आपको याद हो तो भारत जब 2007 में विश्व विजेता बना तब भारतीय टीम ने सड़कों पर आकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 2024 की विश्व विजेता टीम इंडिया के लिए खास प्लान तैयार किए हैं।

खुली बस में होगी विक्ट्री परेड

2007 विश्व कप के समय भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खुली बस में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा था। अब बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह टीम इंडिया नई दिल्ली में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी और उनके साथ ब्रेकफास्ट भी करेगी। उसके बाद पूरी टीम को चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई भेजा जाएगा। गुरुवार शाम 5 बजे भारतीय टीम खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी, जो एनसीपीए स्टेडियम से चलकर वानखेड़े स्टेडियम पर जाकर रुकेगी। यह परेड करीब एक किलोमीटर तक चलेगी। जश्न का माहौल चरम पर होगा और टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम के अंदर भी विक्ट्री लैप लगाने वाली है, जहां खिलाड़ियों के हाथ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती ट्रॉफी होगी।

वानखेड़े स्टेडियम में टिकट फ्री

अगर क्रिकेट प्रेमी वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का विक्ट्री लैप देखना चाहते हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस जश्न के दौरान लोग मुफ्त में स्टेडियम में एंट्री ले सकेंगे। अटकलें हैं कि कई जानीमानी हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। ऐसे में विक्ट्री परेड में हजारों की भीड़ इकट्ठा होने का अनुमान है।

BCCI देगी 125 करोड़

BCCI सचिव जय शाह पहले ही एलान कर चुके हैं कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को 125 करोड़ की प्राइज़ मनी दी जाएगी। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान ही भारतीय टीम को यह इनामी राशि दी जाएगी। 2007 की विश्व विजेता टीम की बात करें तो बताया जाता है कि उस समय BCCI ने 3 मिलियन डॉलर की इनामी राशि आवंटित की थी। वहीं 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों में 39 करोड़ रुपये बांटे गए थे। BCCI सचिव जय शाह ने X के माध्यम से सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे उन्हें टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में ज्वाइन करें। 4 जुलाई को शाम 5 बजे से परेड शुरू होगी।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special