329 Views
रोपड़ मे लुटेरों ने सुनार की दूकान को निशाना बनाते हुए, लाखो का सोना चुरा ले गए। दुकान के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया की रात उनको एक फोन आया की उनकी दुकान का शीशा टूटा हुआ हैं ,जब वह दुकान पर पहुंचे और देखा की दुकान में चोरी हुई है। दुकान मालिक ने जानकारी देते २हुये बताया की चोर दूकान से तकरीबन 2.30 से 3 लाख का सोना अपने साथ ले गए। वही यह साडी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई हैं। घटना की जानकारी पुलिस की दे दी गई हैं आगे की जानकारी पुलिस को दे दी हैं

Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes