18 जुलाई : पंजाब के लुधियाना में बुधवार रात को मुंडियां 33 फूटा रोड पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना स्थल पर दो गोलियां चली है और 1 गोली पुलिस को इलाके के महिला ने घटना स्थल से बरामद करके दी। थाना जमालपुर की पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से फूटेज जुटाने में देर रात तक लगी रही।जानकारी देते हुए इलाके निवासी सुमन ने पुलिस को बताया कि एक बाइक व एक्टिवा की टक्कर के बाद दोनों चालकों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक्टिवा सवार युवक ने बाइक सवार को सड़क पर ही थप्पड़ जड़ दिये। एक्टिवा सवार ने पिस्टल निकाल कर 2 फायर किए। हालांकि गोली किसी को भी लगी नहीं। महिला सुमन ने बताया कि वह रात घर के बाहर ही बैठी थी जब यह वारदात हुई। एक्टिवा सवार युवक ने एक के बाद एक दो फायर किया। गोलीबारी होने के बाद दोनों युवक मौके से भाग गए। गोली चलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। महिला ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। जिसे बाद में उसने थाना जमालपुर की पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा की फोटो खंगालनी शुरू की। थाना जमालपुर के SHO जगदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल उन्हें घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फोटोज खंगाल रही है। जिसके सामने आने के बाद घटना का पता लगाया जा सके।
