19 ,जुलाई : जालंधर: मशहूर सूफी गायक ज्योति नूरां को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ज्योति नूरां पर उसके पति कुणाल पासी ने हमलावरों को बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर ज्योति नूरां और कुणाल पासी दोनों ने थाना रामामंडी की पुलिस को शिकायत दी है।
कुणाल पासी ने शिकायत में बताया कि ज्योति नूरां ने उसे विधिपुर फ्लाईओवर पर बुलाया था, जहां उसने फोन पर कहा कि वह उसका इंतजार कर रही है। कुणाल का आरोप है कि देर रात वह फॉर्च्यूनर गाड़ी में फ्लाईओवर पर गया, जहां ज्योति नूरां की फॉर्च्यूनर गाड़ी (पीबी 08 8008) के साथ एक और गाड़ी (पीबी 09 एजी 7129) खड़ी थी। कुणाल का आरोप है कि इस दौरान आई-20 कार आई, जिसमें सवार व्यक्ति खुद को पुलिस स्टाफ बता रहे थे। कुणाल का आरोप है कि इन व्यक्तियों ने पिस्तौल और तेजधार हथियार निकाल लिए और उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह गाड़ी भगाकर वहां से निकल गया। कुणाल का आरोप है कि हमलावरों ने उसका पीछा करते हुए दोबारा कुछ दूरी पर आकर उस पर हमला किया। इस दौरान पीसीआर टीम के दविंदर सिंह गश्त पर तैनात थे, जिन्होंने हलचल देखी और मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर फरार हो गए।
दूसरी ओर, ज्योति नूरां ने शिकायत में कहा है कि कुणाल का फोन आया था और उसने धमकी दी थी कि वह उसे अभी मिले, नहीं तो वह उसकी सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर देगा। ज्योति ने कहा कि वह विधिपुर फ्लाईओवर पर मिलने गई, जहां दो गाड़ियां खड़ी थीं, जिनमें एक गाड़ी (पीबी 08 एफजी 3961) मौजूद थी। इस गाड़ी से कुणाल बाहर आया और उसके साथ आल्टो गाड़ी में कुछ अज्ञात व्यक्ति थे। ज्योति ने आरोप लगाया कि इन व्यक्तियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं और कुणाल उसे धमकाने लगा कि वह उसकी अश्लील वीडियो लीक कर देगा। अपनी जान को खतरा महसूस कर, ज्योति ने अपने पति अविनाश कुमार से फोन पर बात की। उसके पति ने अपने दोस्त पारस और बल्ली को सूचना दी और वे मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद कुणाल पासी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया।
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतें मिली हैं और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist