वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

गद्दा बिछाकर क्लास में सो रही थी टीचर, बच्चे कर रहे थे पंखा, DM ने कहा अब आराम ही करिए

December 1, 2025 6:31 am

today in focus

99 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। दिख रहा है कि टीचर चटाई बिछाकर क्लासरूम के फर्श पर आराम से सोई हुई है और आस-पास छोटे-छोटे बच्चे उसे पंखा कर रहे हैं, वो बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में हैं। वीडियो वायरल हुआ तो उसी टीचर का एक पुराना वीडियो भी सामने आ गया। उसमें वो बच्चे की छड़ी से पिटाई कर रही है। ताजा घटना धनीपुर ब्लॉक में गोकुलपुर गांव के प्राइमरी स्कूल की है। टीचर के क्लासरूम में सोने और बच्चों से पंखा करवाने को लेकर बवाल हो रहा है। खबर है कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद उसी टीचर का एक ‘पुराना वीडियो’ भी चर्चा में आ गया है। पुराने वीडियो में टीचर एक बच्चे की छड़ी से बुरी तरह पिटाई करती दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो एक साल पुराना है ।जांच खंड शिक्षा अधिकारी राम शंकर कुरील ने पुष्टि की है कि दोनों वीडियो एक ही टीचर के हैं।

मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक्शन लिया है। स्कूल की प्रिंसिपल डिंपल बंसल को अध्यापक नियमावली का उल्लंघन करने, बच्चों की पिटाई समेत अन्य मामलों में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें सस्पेंशन अवधि में अलीगढ़ के अतरौली ब्लॉक के चलाकपुर स्कूल से अटैच किया गया है।

राकेश कुमार सिंह का कहना है कि टीम गठित कर दोनों वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

इसी महीने एक टीचर को क्लास के दौरान फोन चलाने के मामले में सस्पेंड किया गया था। 10 जुलाई को संभल के एक स्कूल में DM राजेंद्र पैंसिया ने निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि एक टीचर ने ड्यूटी के वक्त बच्चों को पढ़ाने की बजाय ढाई घंटे तक फोन चलाकर टाइम पास किया।DM ने टीचर के फोन की हिस्ट्री चेक की तो दिखा कि टीचर ने फोन पर गेम खेला था. बात की थी और फेसबुक भी चलाया था। इसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया.

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special