वंदे भारत (हर्ष शर्मा) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। इस भारतीय दिग्गज का मुकाबला एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा के साथ हुआ।पहले मैच में पीवी सिंधु ने मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को एकतरफा मुकाबले में हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में कुउबा को हराया। सिंधु ने 21-5 और 21-10 से मैच अपने नाम कर एकतरफा जीत दर्ज की।

सिंधु ने जीता पहला गेम
पीवी सिंधु ने क्रिस्टिन कुउबा के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की है। शुरुआती 5 अंक हासिल करते हुए विरोधी पर 5-0 की बढ़त बना ली है। 8 अंकों की बढ़त बनाने के बाद सिंधु ने पहला अंक गंवाया। 11-2 की बड़ी बढ़त के साथ ही भारतीय स्टार ने पहले गेम को अपने नाम करने की तरफ कदम बढ़ाया है । 14 मिनट में पहला गेम 21-5 से जीतकर सिंधु ने क्वार्टर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया।
दूसरे गेम में बनाई बढ़त
पहले गेम में मिली एकतरफा हार के बाद क्रिस्टिन कुउबा ने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया है। पीवी सिंधु के खिलाफ इस गेम में 7 अंक गंवाने वाली इस खिलाड़ी ने 5 अंक हासिल किए हैं। दोनों के बीच 2 अंकों का फासला है। टक्कर बराबरी की मिल रही है लेकिन अपने अनुभव का इस्तेमाल कर पीवी सिंधु ने 15-6 की बढ़त हासिल करते हुए जीत की तरफ कदम बढ़ाया। मैच प्वाइंट हासिल करने के बाद उन्होंने दो अंक गंवाया लेकिन 21-10 से दूसरा गेम जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
पेरिस ओलंपिक में महिला सिंगल्स में ग्रुप एम में रखी गई भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीत से साथ आगाज किया। पहले मुकाबले में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक 21-9, 21-6 से हराया। इस मैच में पीवी सिंधु ने महज 27 मिनट में ही जीत हासिल कर ली थी। वहीं क्रिस्टिन कुउबा ने भी पहले ग्रुप मुकाबले में अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत हासिल की थी। उन्होंने 21-7 और 21-9 से मुकाबला अपने नाम किया था।

Author: Harsh Sharma
Journalist