वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

मिलिंद गाबा का टी-सीरीज के दफ्तर में हंगामा: प्रमोशनल स्टंट की आशंका

December 1, 2025 6:31 am

today in focus

390 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) मशहूर बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं। सोर्सेज के मुताबिक, मिलिंद गाबा हाल ही में एक मीटिंग में शामिल होने टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे थे। वहां मौजूद सोर्स ने बताया कि बीच मीटिंग में सिंगर शराब पीने लगे। जैसे ही मीटिंग में बैठे लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, वैसे ही सिंगर ने आपा खोते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ये उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का प्रमोशनल स्टंट हो सकता है।

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि मिलिंद ने मीटिंग के बीच अपनी जेब में रखी शराब की बोतल निकाली और पीना शुरू कर दिया। जब उनके साथ बैठे एक शख्स ने उन्हें रोकना चाहा तो सिंगर ने उससे बहस शुरू कर दी। बहस के दौरान भी सिंगर लगातार शराब पीते रहे।शख्स ने जब उन्हें दोबारा रोका तो पहले मिलिंद ने टेबल पर हाथ मारा और फिर उस शख्स की कॉलर पकड़ ली। मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने उन्हें काबू करने की कोशिश की, लेकिन सिंगर लगातार हाथापाई करते रहे। आखिरकार उन्हें मीटिंग से निकाला गया, लेकिन जाते हुए भी वो मारपीट करते रहे।

सालों से टी-सीरीज के साथ जुड़कर कर रहे हैं काम

सिंगर मिलिंद गाबा का टी-सीरीज म्यूजिक के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। सिंगर बीते कई सालों से इससे जुड़े हुए हैं। साल 2019 में टी-सीरीज के साथ मिलकर मिलिंद ने शी डोंट नो गाना बनाया था, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस गाने के टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। साल 2022 में मिलिंद गाबा ने हनी सिंह के साथ मिलकर टी-सीरीज के गाने पेरिस का ट्रिप को आवाज दी थी।

सिंगर मिलिंद गाबा नजर लग जाएगी, शी डोंट नो, मैं तेरी हो गई, क्या करूं और दिल्ली शहर जैसे गाने के लिए जाने जाते हैं। साल 2021 में सिंगर बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special