Breaking News
जालंधर में पार्षद पति पर FIR, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी 2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ?

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत, 5 घायल

December 29, 2024 8:41 pm

today in focus

66 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक डॉक्टर और 5 मजदूर शामिल है। साथ 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।फिलहाल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आतंकियों ने शाम के समय मजदूरों पर फायरिंग की है। सुरक्षा बलों के मुताबिक मजदूर सुरंग परियोजना में काम कर रहे थे। फायरिंग के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले के दौरान गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब), डॉ शाहनवाज, अनिल कुमार शुक्ला, मोहम्मद फहीम की मौत हो गई. वहीं, 2 मृत मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल जिले में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की दुखद खबर मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।इससे दो दिन पहले भी आतंकियों ने शोपियां में एक बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बीते शुक्रवार को पुलिस ने बिहार निवासी एक व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद किया था. पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के वंडुना गांव में बिहार निवासी अशोक चौहान का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया।

बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने मजदूरों को निशाया बनाया था. बीते 17 अप्रैल को अनंतनाग जिले आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई थी.वहीं, आतंकवादियों ने बीते 9 जून को रियासी के शिव-खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने पहले बस के ड्राइवर की हत्या की थी. इसके बाद बस खाई में जा गिरी. आतंकियों ने करीब 20 मिनट तीर्थयात्रियों पर फायरिंग की थी, जिसमें 9 लोग मारे गए और 44 तीर्थयात्री घायल हो गए थे।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: