Breaking News
जालंधर में पार्षद पति पर FIR, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी 2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ?

Jalandhar Civil Hospital staff protest against famous newspaper journalist

December 29, 2024 9:11 pm

today in focus

164 Views

प्रसिद्ध अखबार के पत्रकार के खिलाफ जालंधर सिविल अस्पताल के स्टाफ का विरोध

OPD सेवाएं ठप,पुलिस से कार्रवाई की मांग

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते सिविल अस्पताल का सारे स्टॉफ ने आज अचानक हड़ताल करने का फैसला लिया। वहीं डॉक्टरों की हड़ताल के कारण OPD सेवाएं बंद कर दी गई, जिससे सुबह से ही आम जनता जो OPD में अपना इलाज करवाने के लिए जाते हैं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेगी। वहीं OPD सेवाएं बंद होने से मरीज काफी परेशान दिख रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार के चलते स्टॉफ छुट्ठी पर था ऐसे में सोमवार को अस्पताल में OPD में मरीज भारी संख्या में पहुंचे थे, हड़ताल को लेकर डाक्टरों का कहना है कि 2 दिन पहले जालंधर शहर की प्रसिद्ध अखबार के तथाकथित पत्रकार द्वारा रात के समय शराब पीकर डॉक्टर के साथ हाथापाई की गई। डॉक्टरों ने इस बात का काफी विरोध किया और इस दौरान डॉक्टरों ने उक्त पत्रकार जो कि शराबी हालत में था का वीडियो भी बनाया,

डाक्टरों ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने सीनियर अधिकारियों सहित पुलिस को शिकायत दे दी है, लेकिन अभी तक पत्रकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके रोष में आज उन्होंने हड़ताल करके OPD सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल मरीजों को ध्यान में रखते हुए उनकी ओर से इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। पंजाब सिविल मेडिकल संगठन एसोसिएशन सर्विस सेल्स के प्रधान डॉक्टर MP सिंह और इमरजेंसी सेवाओं की प्रभारी डॉक्टर हरवीर कौर ने बताया कि पत्रकार द्वारा अस्पताल में डॉक्टर के साथ हाथापाई करना काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि बीते दिन इस मामले को लेकर डॉक्टर गीता कटारिया को भी शिकायत दे दी गई थी जिसके बाद आज सभी डॉक्टरों के साथ मीटिंग रखी गई। मीटिंग में सभी डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर और जालंधर के जिलाधीश को उक्त पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई है।

डाक्टरों का कहना है कि जब तक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता OPD सेवाएं बंद रहेगी। वहीं डॉक्टर गीता ने कहा कि 19 अक्टूबर की रात को उक्त पत्रकार द्वारा इंटर्नशिप महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया गया। डॉक्टर का कहना है कि उक्त पत्रकार द्वारा महिला डॉक्टर की तस्वीर भी खींची गई, जिसको लेकर महिला डॉक्टर द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान डॉक्टर द्वारा पत्रकार पर नशे में धुत होने के आरोप में उसका मेडिकल करवाने के लिए कहा गया
तो वह मौके से भाग गया। इस मामले को लेकर आज पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से मुलाकात भी की गई। वहीं OPD सेवाएं बंद होने के मामले को लेकर SM ने कहा कि आज OPD सेवाएं बंद नहीं की जानी थी, OPD सेवाओं को लेकर आज उनकी मीटिंग थी जोकि अभी कुछ देर पहले ही खत्म हुई है। वहीं उन्होंने उक्त पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग की है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: