जालंधर में करोड़ों की संपत्ति हड़पने की साजिश: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क पर FIR दर्ज

November 9, 2024 7:10 am

today in focus

52 Views

जालंधर (Jalandhar) के न्यू जवाहर नगर (New Jawahar Nagar) में कोठी नंबर 462 की गलत रजिस्ट्री करवाकर करोड़ों रुपए हड़पने की साजिश में पुलिस ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसकी पुष्टि SHO कमलजीत सिंह ने की है। इस मामले में पहले से ही कुछ मुलाजिमों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के मुलाजिमों ने अपने बयान में संजीव कालिया उर्फ बॉबी का नाम लिया है। इन आरोपी मुलाजिमों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि संजीव कालिया ने कोठी हड़पने की साजिश रची है। संजीव कालिया इस समय होशियारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में तैनात है।

कोठी संख्या 462 की गलत रजिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक, जालंधर (Jalandhar) के न्यू जवाहर नगर में कोठी संख्या 462 की कीमत करोड़ों रुपए है। करीब 50 मरले में बनी यह कोठी बाहर से खंडहर लग रही है, लेकिन इसकी कीमत करोड़ों रुपए में है क्योंकि यह रोड कमर्शियल है, जिससे यहां की जमीन कमर्शियल है। इसी वजह से इस पूरी कोठी को हड़पने की बड़ी साजिश रची गई है।

इस कोठी की रजिस्ट्री साल 2011 में गलत तरीके से चेयरमैन रहे बलजीत सिंह नीलामहल के समय हुई। तब जांच में कहा गया था कि साल 1982 में इस कोठी को गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह और जगमोहन सिंह पुत्रगण बख्शीस सिंह के नाम पर रजिस्ट्री की गई थी।

क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी का नाम

लेकिन साल 2011 में इस कोठी को गलत तरीके से राजवंत कौर पत्नी जगमोहन सिंह के नाम पर कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि क्लर्क रहे मुख्तियार सिंह और पवन कुमार ने इस फाइल में छेड़खानी की है। इसके संबंध में मुख्तियार सिंह और पवन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में जालंधर में तैनात रहे क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी का नाम लिया।

ट्रस्ट के इन मुलाजिमों ने पुलिस को बताया कि जब उक्त कोठी की रजिस्ट्री करवाई गई, तो उस समय क्लर्क संजीव कालिया ही सारी डील करते थे। सूत्र बताते हैं कि कोठी की गलत रजिस्ट्री में 40 से 50 लाख रुपए की डील हुई थी। इस बयान के बाद पुलिस ने संजीव कालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

शिकायत पर 177/24 नंबर FIR दर्ज

जालंधर के नई बारादरी पुलिस स्टेशन के SHO कमलजीत सिंह ने डेली संवाद को बताया कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा की शिकायत पर 177/24 नंबर की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि इसमें खेल में होशियारपुर में तैनात क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी मुख्य कर्ताधर्ता है, जिससे पुलिस ने इसी एफआईआर में एडिशन करते हुए संजीव कालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: