Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर-Jalandhar: जालंधर (Jalandhar) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 46 पार्षदों के बहुमत के साथ अपना मेयर नियुक्त कर दिया। वार्ड नंबर 62 से पार्षद विनीत धीर (Vineet Dhir) को मेयर बनाया गया है। पद संभालते ही विनीत धीर ने करप्शन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना और शहर का सर्वांगीण विकास करना होगा।
स्मार्ट सिटी घोटाले की जांच की मांग
जालंधर के मेयर विनीत धीर ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि पिछली सरकार में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 1000 करोड़ रुपए की धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की पूरी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान राजनीति हो सकती है, लेकिन शहर के विकास में राजनीति की कोई जगह नहीं होगी। सभी दलों के पार्षदों को साथ लेकर शहर के हर कोने का विकास किया जाएगा।
महिला पार्षदों को मिलेगा प्रतिनिधित्व
महिला पार्षदों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर मौका न देने के सवाल पर विनीत धीर ने कहा कि यह पार्टी का सामूहिक निर्णय था, जिसे सभी पार्षदों ने स्वीकार किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम की एडहॉक कमेटियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
शहर की तस्वीर बदलने का वादा
मेयर ने कहा कि शहर की बदहाल स्थिति और निगम के खाली खजाने को वे एक चुनौती के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले पांच साल में जालंधर को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा, “जो भरोसा पार्टी और परमात्मा ने मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा। यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।”
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर विनीत धीर को मेयर, बलबीर सिंह बिट्टू को सीनियर डिप्टी मेयर और मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर बनने पर बधाई दी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इन पदों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब समाप्त हो गई हैं।
Author: Harsh Sharma
Journalist