Vande Bharat 24 Breaking
नई दिल्ली-New Delhi: रायबरेली सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे बड़ा बवाल शुरू हो गया है। राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में कहा कि उनकी लड़ाई न सिर्फ भाजपा और आरएसएस के खिलाफ हैं बल्कि इंडियन स्टेट के खिलाफ भी है।
भारतीय राज्यों से लड़ रहा
राहुल गांधी बीजेपी-आरएसएस और मोहन भागवत को घेर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस सांसद ने विवादित टिप्पणी कर दी। बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने अपने नए दफ्तर में प्रवेश किया। सोनिया गांधी ने इस उद्घाटन किया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि भारतीय राज्यों से भी लड़ रहे हैं।
Rahul Gandhi makes its intention clear!
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 15, 2025
He says
* We are fighting the Indian state"
Rahul Gandhi is in remote control of those forces who want to finish the Indian state!
His intentions are against National Interest! pic.twitter.com/amJdGOG4Rn
राहुल के इरादे खतरनाक
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने इसे लेकर कहा कि राहुल गांधी ने अपनी मंशा साफ़ कर दी है। वो खुद कह रहे हैं कि हम भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं। राहुल उन ताकतों के रिमोट कण्ट्रोल में हैं, जो भारत को खत्म करना चाहते हैं। उनके इरादे राष्ट्रीय हित के ख़िलाफ़ हैं।


Author: Harsh Sharma
Journalist