Vande Bharat 24
Delhi: ग्रेटर नोएडा के एक परिवार में फरवरी में शादी होने वाली थी लेकिन शादी से पहले ही इस घर में मातम पसर गया क्योंकि एक महीने पहले दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हा अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए खुशी-खुशी दिल्ली के लिए निकला था लेकिन वह वापस घर जिंदा नहीं लौट पाया। बीच रास्ते उसकी एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. युवक की पहचान अनिल के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार रात को गाजीपुर के बाबा बैंक्वेट हॉल के नजदीक हुई है। युवक अपनी वैगन-आर कार पर सवार होकर कार्ड बांटने निकला था। उसकी कार में अचानक आग लग गई। यह युवक ग्रेटर नोएडा के नवादा का रहने वाला था। उसकी 14 फरवरी को शादी होनी थी। पुलिस ने बताया कि कार के अंदर ही उसकी मौत हो गई। उसका जला हुआ शव बरामद हुआ है। जो दृश्य सामने आए हैं उससे पता चलता है कि कार ड्राइवर के साइड पूरी तरह जल गई थी।
युवक की मौत से दो घरों में मातम
युवक के भाई सुमित ने बताया, ”वह दोपहर को अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। जब वह देर शाम नहीं लौटा तो हमने उसे फोन किया लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा था। रात के 11-11.30 बजे हमें पुलिस का फोन आया है कि एक दुर्घटना हुई है और अनिल अस्पताल में है.”
बहन की ननद से करने वाला था शादी
अनिल अपने बहनोई के साथ काम करता था. वह बहनोई की बहन से शादी करने वाला था. बहनोई योगेश ने बताया, ”अनिल की मेरी बहन से 14 फरवरी को शादी होनी था। हमें कल रात उसकी मौत की जानकारी मिली। हमें अभी तक पता नहीं चल पाया है कि कार में आग कैसे लगी.” युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच चल रही है. कार में कैसे आग लगी इसके पीछे का कारण पुलिस तलाश रही है।
Author: Harsh Sharma
Journalist