Breaking News
Rain Alert! पंजाब में झमाझम बारिश! जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल.. जालंधर में खुलेआम फायरिंग, पुलिस ने रिवाल्वर जब्त करने की जगह पल्ला झाड़ा धुंध के कारण कार और मिनी बस की जोरदार टक्कर, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत

फार्म हाउस में अश्लील डांस और रेव पार्टी

February 3, 2025 2:27 pm

today in focus

39 Views

पुलिस ने मारा छापा, विदेशी युवतियों और NRI समेत कई गिरफ्तार

Vande Bharat 24 Exclusive

Police Raid: उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में दो नामी फार्म हाउस पर रेव पार्टी के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। इनमें 10 युवतियां और 18 युवक शामिल हैं, जिनमें एक अमेरिकी NRI भी है। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं।

रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात दो टीमों का गठन कर पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस और द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर छापा मारा। दोनों फार्म हाउसों पर अश्लील डांस चल रहा था। युवतियां अश्लील कपड़ों में डांस कर रही थीं, और युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे। पार्टी में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए की एंट्री फीस रखी गई थी।

वेश्यावृत्ति में लिप्तता का खुलासा

पुलिस की जांच में पता चला कि पार्टी में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से युवतियों को बुलाया गया था। इनमें कुछ युवतियां दिल्ली, असम, सूरत और नेपाल से बुलाई गई थीं। पुलिस ने दोनों फार्म हाउस से युवतियों और आयोजकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस कार्रवाई में 13 घंटे लगे

गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि कार्रवाई में 13 घंटे का समय लगा। पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस से 5 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस से 5 युवतियों और 10 युवकों को पकड़ा गया।

अमेरिकी NRI के पास मिले 4 हजार डॉलर

पार्टी में गिरफ्तार किए गए लोगों में जिगर शाह नामक अमेरिकी NRI भी शामिल है, जिसके पास से 4 हजार डॉलर (लगभग 3.20 लाख रुपये) बरामद किए गए।

मुख्य आयोजकों की गिरफ्तारी

मुख्य आयोजकों में अमित प्रधान (जोधपुर), वीरेंद्र कुमार (पाली), सिद्धार्थ गहलोत (सिरोही), ऋतु राठौड़ और राहुल राठौड़ के नाम सामने आए हैं। सभी पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप

इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वेश्यावृत्ति में लिप्तता और रेव पार्टी के आयोजन को लेकर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: