Vande Bharat 24 Exclusive
दिल्ली-Delhi: नई दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में पंजाब की गाड़ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं तथा इसे संदिग्ध बताया है।प्रवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली में हजारों की संख्या में पंजाब नंबर की गाड़ियां मौजूद हैं, उनमें कौन लोग हैं। दूसरी तरफ 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी चल रही है। पंजाब की गाड़ियों में आखिर क्या ऐसा किया जा रहा है।
प्रवेश वर्मा ने सवाल खड़ा किया कि आखिर क्या ऐसा किया जा रहा है, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनके घर के पीछे पी.एन.टी. कालोनी में पंजाब से जो आम आदमी पार्टी ने गुंडे बुलाए हैं, उन्हें स्टे कराया गया है। इसके अलावा पंजाब से मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डेरा डाला हुआ है। आसपास के गैस्ट हाऊस व होटल बुक करवा लिए हैं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्हें यह भी पता लगा कि चाइनीज कंपनी के कैमरे कुछ जगह पर इंस्टाल करवाए जा रहे हैं, उन्हें लगाने के लिए पंजाब से सरकारी कर्मचारियों और अध्यापकों को बुलाकर उनसे यह काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह इलाके इंडिया गेट के बेहद पास हैं, और इसके कारण ऐसी जगहों पर चाइनीज कंपनी के सी.सी.टी.वी. लगाना, वो भी बिना किसी अनुमति के, देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं। इसकी उन्होंने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।
गौरतलब है कि प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रवेश वर्मा के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Author: Harsh Sharma
Journalist