Vande Bharat 24
जालंधर-Jalandhar: आप पार्टी के सीनियर नेता, पूर्व पार्षद एवं श्री गुरु रविदास समाज सुधार सभा के प्रधान हंसराज राणा का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर को सुनकर शहर में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि हंसराज राणा पार्षद भी रह चुके हैं और लोगों के हर सुख-दुख में वे हमेशा साथ रहते थे। हंसराज राणा श्री गुरु रविदास समाज सुधार सभा संतोखपुरा के प्रधान होने के चलते हमेशा श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव पर शोभा यात्रा निकालकर सभी को एकजुट करते थे। उन्होंने समाज में रह रहे जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की।
हंसराज राणा के निधन पर दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक रमन अरोड़ा, विधायक बावा हैनरी, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, लोकसभा प्रभारी अश्वनी अग्रवाल बिल्ला, बाल किशन बाली, सुरजीत सिंह नीलामहल, पार्षद राजेश ठाकुर मोंटी सहित धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक वर्ग से जुड़े लोगों ने परिवार के साथ शोक व्यक्त किया है।
Author: Harsh Sharma
Journalist