Vande Bharat 24 Exclusive
Delhi: दिल्ली में चुनाव प्रचार के बीच पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को लेकर बवाल मचा हुआ है। नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने गणतंत्र दिवस से पहले खतरा बताया था। पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने इसे पंजाबियों का अपमान कहा।इसी बीच वर्मा ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 50-50 करोड़ की मानहानि का केस किया है। उनका कहना है कि इस पैसे का इस्तेमाल क्षेत्र के लोगों के कल्याण में किया जाएगा। अब उन्होंने आप नेताओं को 48 घंटे के अंदर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है।
प्रवेश वर्मा के वकील विवेक गर्ग ने कहा, ‘प्रवेश वर्मा के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को 100 करोड़ रुपए का कानूनी मानहानि नोटिस भेजा गया है। हमने उन्हें माफी मांगने और हर्जाना भरने के लिए 48 घंटे का समय दिया है, वरना उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जो भी हर्जाना होगा, वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता के कल्याण पर खर्च किया जाएगा। प्रवेश वर्मा ने कहा था कि केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब सरकार के वाहनों और वहां की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो कि गैरकानूनी है और हमने इस संबंध में चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। भगवंत मान और केजरीवाल दोनों या तो माफी मांगें और मानहानि शुल्क भरें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’
क्यों शुरू हुआ विवाद
दरअसल, भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा था पंजाब में पंजीकृत हजारों गाड़ियां यहां घूम रही हैं। उन गाड़ियों में कौन हैं? यहां 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारियां की जा रही हैं। क्या वे यहां कुछ बड़ा करने जा रहे हैं जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है। इसपर केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठाया और दावा किया कि ‘वर्मा ने कहा है कि पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में देखी जा रही हैं और कोई नहीं जानता कि अंदर कौन बैठा है… और यह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले एक खतरा है।’
दरअसल, भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा था पंजाब में पंजीकृत हजारों गाड़ियां यहां घूम रही हैं। उन गाड़ियों में कौन हैं? यहां 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारियां की जा रही हैं। क्या वे यहां कुछ बड़ा करने जा रहे हैं जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है। इसपर केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठाया और दावा किया कि ‘वर्मा ने कहा है कि पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में देखी जा रही हैं और कोई नहीं जानता कि अंदर कौन बैठा है… और यह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले एक खतरा है।’
Author: Harsh Sharma
Journalist