आरोपियों पर केस दर्ज
Vande Bharat 24 Breaking
Jalandhar: जालंधर में शनिवार, 25 जनवरी को एक गंभीर घटना सामने आई, जहां रेड के लिए गई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम पर हमला कर दिया गया। करीब दर्जनभर हमलावरों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस का मोटरसाइकिल भी छीन लिया।
मामले में 9 आरोपी नामजद
पुलिस ने घटना की जांच के बाद सोमवार रात रामामंडी थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। केस में आईपीसी की धारा 221, 132, 109 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-27-54-59 लगाई गई है।
आरोपियों में बलदेव नगर निवासी धरमिंदर पुत्र मोहन लाल, जैमल नगर निवासी शेखर पुत्र मोहन लाल, लम्मा पिंड निवासी आकाश सहोता उर्फ कालू, धनकिया मोहल्ला निवासी करण कुमार उर्फ कन्नी, विनय नगर निवासी मनीष पुत्र विक्रम, और अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं।
पुलिस पर किया हमला, हथियार लहराते हुए भागे आरोपी
आरोपियों ने पुलिस पार्टी को चारों तरफ से घेरकर हमला किया। हेड कांस्टेबल ललित कुमार पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान, स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए। भागते समय आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाकर दहशत फैलाई।
पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
Author: Harsh Sharma
Journalist