Breaking News
Rain Alert! पंजाब में झमाझम बारिश! जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल.. जालंधर में खुलेआम फायरिंग, पुलिस ने रिवाल्वर जब्त करने की जगह पल्ला झाड़ा धुंध के कारण कार और मिनी बस की जोरदार टक्कर, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत

जालंधर में पुलिस पार्टी पर हमला, गोलियां चलाकर मोटरसाइकिल छीना

February 3, 2025 2:21 pm

today in focus

28 Views

आरोपियों पर केस दर्ज

Vande Bharat 24 Breaking

Jalandhar: जालंधर में शनिवार, 25 जनवरी को एक गंभीर घटना सामने आई, जहां रेड के लिए गई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम पर हमला कर दिया गया। करीब दर्जनभर हमलावरों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस का मोटरसाइकिल भी छीन लिया।

मामले में 9 आरोपी नामजद
पुलिस ने घटना की जांच के बाद सोमवार रात रामामंडी थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। केस में आईपीसी की धारा 221, 132, 109 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-27-54-59 लगाई गई है।

आरोपियों में बलदेव नगर निवासी धरमिंदर पुत्र मोहन लाल, जैमल नगर निवासी शेखर पुत्र मोहन लाल, लम्मा पिंड निवासी आकाश सहोता उर्फ कालू, धनकिया मोहल्ला निवासी करण कुमार उर्फ कन्नी, विनय नगर निवासी मनीष पुत्र विक्रम, और अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं।

पुलिस पर किया हमला, हथियार लहराते हुए भागे आरोपी
आरोपियों ने पुलिस पार्टी को चारों तरफ से घेरकर हमला किया। हेड कांस्टेबल ललित कुमार पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान, स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए। भागते समय आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाकर दहशत फैलाई।

पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: