नगर निगम की कार्यशैली पर उठे सवाल!
Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर: नगर निगम की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जालंधर वेस्ट के न्यू दशमेश नगर में अवैध कॉलोनी धड़ल्ले से काटी जा रही है, लेकिन निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बावजूद निगम की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, संदेह जताया जा रहा है कि या तो नगर निगम के अधिकारी पहले ही इस कॉलोनी से पैसे ले चुके हैं, या फिर अवैध कॉलोनी काटने वालों को किसी बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
दूसरी ओर, जालंधर के मेयर ने पहले आश्वासन दिया था कि अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस उदासीनता के चलते नगर निगम को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि निगम अधिकारी इसी तरह अवैध कॉलोनियों को नजरअंदाज करते रहे और कथित रूप से पैसे लेकर क्लीन चिट देते रहे, तो नगर निगम का खजाना लगातार खाली होता जाएगा। कॉलोनी में करोड़ों रुपये के मकान बेचे जा रहे हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की घोर अनदेखी की गई है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अब देखना यह होगा कि नगर निगम कब तक मौन रहता है और क्या प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएगा या नहीं।
Author: Harsh Sharma
Journalist