Vande Bharat 24 Exclusive
Fraud Insurance: बेटे ने मां की मौत पर खेला बड़ा खेल…ऐसी रची साजिश कि बीमा कंपनी से हड़प लिए 75 लाख रुपये आजकल के दौर में पैसे की लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकती है, इसका एक और उदाहरण देखने को मिला। फिरोजपुर में एक परिवार ने बीमा कंपनी से लाखों रुपये हड़पने के लिए एक धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया।
मृतक महिला के बेटे ने अपनी मां की हार्ट अटैक से हुई मौत को एक्सीडेंटल बताकर बीमा कंपनी से ₹75 लाख का क्लेम हासिल किया। महिला की हार्ट अटैक से मौत के बाद उसके बेटे ने उसकी मौत को एक्सीडेंटल बताकर जाली सर्टिफिकेट तैयार कराया और बीमा कंपनी से 75 लाख रुपये का क्लेम किया। यह धोखाधड़ी चेन्नई की एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट के साथ मिलीभगत से की गई।
मृतका की पहचान हाथो के रूप में हुई है जो पंजाब के फिरोजपुर की रहने वाली थी। जिनकी 13 मार्च 2023 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। हालांकि, उनके बेटे मिर्जा ने दावा किया कि मां की मौत फर्श पर गिरने से सिर में चोट लगने के कारण हुई थी। इस जानकारी के आधार पर मिर्जा और कंपनी के एजेंट रमेश कुमार ने मिलकर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया और बीमा क्लेम प्राप्त किया।
बीमा कंपनी के विजिलेंस इंक्वायरी अफसर बलबीर सिंह सैनी ने मामले की जांच की और पाया कि मौत हार्ट अटैक से हुई थी, न कि एक्सीडेंट से। इसके बाद पुलिस ने मिर्जा और एजेंट रमेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस की जांच जारी है और दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है।
Author: Harsh Sharma
Journalist