Vande Bharat 24 Exclusive
Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 14 लोगों से भरी क्रूजर भाखड़ा नहर में गिर गई थी। 10 साल का बच्चा मौत को मात देकर तैरकर बाहर निकल आया। वहीं ड्राइवर क्रूजर नहर में गिरने से पहले कूद गया, लेकिन बाकी 12 लोग लापता हो गए, जिनकी तलाश आज सुबह भी जारी रही।
हादसा बीती रात करीब 10 बजे घनी धुंध के कारण हुआ। हादसे को देखकर ड्राइवर छिंदा सिंह बदहवास है। उसने जान बचने के लिए चीखते लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कोई कूद नहीं पाया और वे नहर में डूब गए। रतिया पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं। आस-पास के गांवों के लोग भी मौके पर हैं। गोताखोर और तैराकी जानने वाले नौजवान नहर में लापता लोगों की तलाश रहे हैं।
धुंध से हुआ हादसा
सदर थाने को इस घटना की सूचना दी गई। थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह फौरन मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। खबरों की मानें तो तकरीबन 14 लोग किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए क्रूजर गाड़ी से पंजाब के फाजिल्का गए थे। वहीं शाम को सभी महमड़ा के लिए रवाना हुए। रास्ते में धुंध काफी ज्यादा थी। ऐसे में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और क्रूजर गाड़ी सवारी समेत भाखड़ा नहर में जा गिरी।
10 साल के बच्चे को बचाया
भाखड़ा नहर में पानी काफी गहरा था। वहीं पानी के तेज बहाव में कई लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों में मौजूद एक व्यक्ति ने 10 साल के बच्चे को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। बच्चे को रतिया नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Author: Harsh Sharma
Journalist