Vande Bharat 24 Exclusive
Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रैली कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर कथित तौर पर हमला हुआ है। कथित मारपीट के बाद विधायक बेहोश हो गए हैं। शनिवार (1 फरवरी) की सुबह 11.15 पर पुलिस को यह सूचना मिली है। उन्हें अस्पताल ले जाया गाय है।
पुलिस को कॉल मिली है कि आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र गोयल के साथ मारपीट हुई है और वो बेहोश हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले महिंद्र गोयल के नाम की चर्चा तब हुई थी जब अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट के मामले में उन्हें दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा था।
बीजेपी के गुंडों ने किया हमला- संजय सिंह
इस बीच, आप सांसद संजय सिंह ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है. संजय सिंह ने लिखा, ”दिल्ली में BJP बुरी तरह हार रही है बौखलाहट में मार पीट पर उतर आई है. रिठाला से आप विधायक महिंद्र गोयल पर बीजेपी के गुंडों ने जानलेवा हमला किया।कहां सो रहा है चुनाव आयोग?”
अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले महेंद्र गोयल पर हमला
बता दें कि यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अरविंद केजरीवाल रिठाला के बुध विहार में आज दोपहर 3 बजे जनसभा करने जा रहे हैं। महिंद्र गोयल 2015 से ही रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। उन्हें आप ने फिर टिकट दिया है. उनका मुकाबला यहां बीजेपी के कुलवंत राणा और कांग्रेस सुशांत मिश्रा से है।
2015 के चुनाव में महेंद्र गोयल ने कुलवंत राणा को हराया था जबकि 2020 में बीजेपी ने रिठाला से मनीष चौधरी को टिकट दिया था जिन्हें महेंद्र गोयल ने करीब 13 हजार वोटों के अंतर से मात दी थी।
Author: Harsh Sharma
Journalist