Breaking News
Rain Alert! पंजाब में झमाझम बारिश! जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल.. जालंधर में खुलेआम फायरिंग, पुलिस ने रिवाल्वर जब्त करने की जगह पल्ला झाड़ा धुंध के कारण कार और मिनी बस की जोरदार टक्कर, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत

45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर

February 3, 2025 1:31 pm

today in focus

15 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Ludhiana: दो सप्ताह पहले लुधियाना के पूर्वी तहसील के दफ्तर में बैठकर जगरांव की छह विवादित रजिस्ट्रियां करने वाले तहसीलदार रणजीत सिंह की स्पीड देखकर पंजाब सरकार भी हैरान है।ओहदे का किया दुरुपयोग रणजीत सिंह की यही स्पीड उसकी सस्पेंशन की भी वजह बन गई है।

पंजाब सरकार के फाइनेंस विभाग के उच्च अधिकारी अनुराग वर्मा की और से जांच में साफ हो गया है कि तहसीलदार रणजीत सिंह ने अपने ओहदे का दुरुपयोग किया है जिसके बाद तुरंत प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

तहसीलदार रणजीत सिंह को अब जगरांव व लुधियाना पूर्वी दफ्तर से बदलकर धारकलां पठानकोट भेजा गया। वहां वे रोजाना एसडीएम दफ्तर में अपनी हाजिरी लगवाएंगे और रोजाना डीसी पठानकोट को उन्हें अपनी हाजिरी रिपोर्ट तक भेजनी होगी।

चार मिनट में 45 किलोमीटर की दूरी तय
जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी को तहसीलदार रणजीत सिंह की और से जगरांव में छह रजिस्ट्रियां दर्ज करवाई गई थीं। उन रजिस्ट्रियों में उन्होंने उपभोक्ता के साथ तस्वीरें 5.05 मिनट से लेकर 5.12 मिनट तक सात मिनट के भीतर करवाई। वहीं लुधियाना पूर्वी दफ्तर में एक रजिस्ट्री तहसीलदार रणजीत सिंह की और से 5.16 मिनट में की गई। यानी तहसीलदार लुधियाना के पूर्वी दफ्तर से जगरांव तहसील दफ्तर की कुल 45 किलमोटीर की दूरी मात्र चार मिनट में ही तय कर गए। ऐसे में वह पहले ऐसे तहसीलदार बने जिनकी स्पीड 500 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज कार कोएिनिगसेग जेस्को एब्साल्यूट व 300 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली भारत की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एलपी अल्टीमा कार से भी ज्यादा है।

लालच के चलते किया संस्पेंशन

सरकार की और से भी जारी किए गए उनके सस्पेंशन ऑर्डर में इस बात का बकायदा जिक्र किया गया है। सस्पेंशन ऑर्डर में साफ लिखा है कि लालच के चलते ही उन्होंने ऐसा काम किया है जिसके चलते उन्हें सस्पेंशन मिली है।

28 फरवरी को होना था रिटायर, जांच तक नहीं मिलेंगी सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार रणजीत सिंह को इसी माह 28 फरवरी को रिटायर किया जाना था। पंजाब सरकार की और से शुक्रवार देर रात जारी किए गए उनके सस्पेंशन ऑर्डर के साथ ही उनकी कई शिकायतों की जांच भी विजिलेंस विभाग करेगा। अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो संभव है कि तहसीलदार की मुसीबतें और बढ़ जाएं। हालांकि रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मचारी को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं फिलहाल तहसीलदार रणजीत सिंह को उस समय तक नहीं मिलेंगी जब तक उन पर चल रही जांच पूरी नहीं हो जाती।

तहसीलदार सस्पेंड, आरसी की विजिलेंस जांच शुरू
तहसीलदार रणजीत सिंह की सस्पेंशन के साथ ही सरकार की और से उनके आरसी मनप्रीत सिंह के कथित कारनामों की भी जांच शुरू कर दी गई है। विजिलेंस की एक स्पेशल टीम की और से आरसी के संबध में सारा रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। छह रजिस्ट्रियां जो तहसीलदार रणजीत सिंह की और से की गई थीं, वो आरसी मनप्रीत सिंह की और से ही चेक करके उस पर अपनी मोहर व हस्ताक्षर किए गए थे। बिना देखे ही उन छह रजिस्ट्रियों पर मोहर लगाने व हस्ताक्षर करने वाले आरसी अब पूरी तरह से शिकंजे में फंस चुके हैं। वहीं छह रजिस्ट्रियां लिखने वाला डीड राइटर भी जल्द ही इस केस के दायरे में होगा।

क्या कहते हैं तहसीलदार
तहसीलदार रणजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने लुधियाना में बैठकर जो रजिस्ट्रियां की हैं, उसके बदले लाखों की राशि नहीं ली। यदि इन रजिस्ट्रियों में कोई लेन देन हुआ है तो इसके बारे में मनप्रीत सिंह ही बता सकता है क्योंकि रजिस्ट्रियां उसी ने चेक की थी और बकायदा उन पर मोहर लगाई थी।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: