Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 12 लोगों की मौत बताई जा रही है। शुक्रवार रात को फतेहाबाद जिले के गांव महमड़ा और आसपास के क्षेत्रों से करीब 14 लोग एक क्रूजर जीप में सवार होकर पंजाब के लादुका गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव महमड़ा लौट रहे थे.रास्ते में गांव सरदारेवाला के पास भाखड़ा नहर पुल के पास अत्यधिक धुंध की वजह से गाड़ी अचानक नहर में गिर गई।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में एक बच्चा अरमान और एक पुरुष जरनैल सिंह की जान बच गई. जबकि बाकी 12 लोग गहरे पानी में डूब गए। जब गाड़ी नहर से बाहर निकाली गई तो उसमें से एक शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान बलबीर सिंह के रूप में हुई है।
इस भयंकर हादसे के बाद नजदीकी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सिरसा जिले के गांव तारुआना के पास और आसपास के क्षेत्रों में पांच और शव बरामद हुए हैं. फिलहाल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें अन्य शवों की तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। यह साफ है कि अत्यधिक धुंध ने दृश्यता को बहुत कम कर दिया जिससे ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं सका और गाड़ी सीधे नहर में गिर गई।
एसडीएम रतिया जगदीश चंद्र ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। शवों को जल्द से जल्द बरामद करने की कोशिश की जा रही है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है। प्रशासन ने राहत कार्य में पूरी ताकत झोंक दी है। मृतकों के परिवारों में घटना की खबर के बाद मातम पसरा हुआ है।
Author: Harsh Sharma
Journalist