Vande Bharat 24 Exclusive
आस्था के संगम में एक ऐसा सख्स है, जो प्रयागराज महाकुंभ में मुंबई से अपनी स्कूटी से जा रहा है। महाकुंभ में स्कूटी से आने की वजह भी अजीबोगरीब सामने आई, जिसे सुनकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे.दरअसल, शख्स का कहना है कि उसने मन में ठाना था कि महाकुंभ में स्नान करना है। ऐसे में प्रयागराज जाने के लिए जब उसने देखा तो ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा था। वहीं, फ्लाइट का टिकट मिल तो रहा था, लेकिन बहुत ही महंगा था. जिसके चलते शख्स अपना समान लेकर अकेले स्कूटी से प्रयागराज के लिए 26 जनवरी को निकल लिया। मजे की बात यह है कि गाड़ी में उसने पीछे लिखवाया भी है, मुंबई टू महाकुंभ।
दिन में यात्रा और रात में विश्राम
जानकारी के अनुसार शख्स का नाम गौरव सूर्यकांत राणे है और वह मुंबई का रहने वाला है. राणे मुंबई से नासिक, उज्जैन, झांसी, बांदा, चित्रकूट होते हुए मैप के सहारे जा रहा है. शनिवार को वह बांदा पहुंचा था. राणे ने बताया कि मुझे बंसत पंचमी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचना है. मैं अपनी स्कूटी से 1500 किलोमीटर चल चुका हूं, दिन में ज्यादा ट्रैवलिंग करता हूं। रात में 9 बजे तक स्टॉप कर देता हूं।
जहां जो कुछ भी मिला रुक जाता हूं, चाहे होटल हो या धर्मशाला. स्कूटी से आने के सवाल पर राणे ने कहा कि टिकट देख रहा था. लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं मिला. वहीं, फ्लाइट का टिकट बहुत महंगा था. लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करना था, इसलिए धूमते-घूमते निकल पड़ा. इस यात्रा से मुझे एक नया एक्सपीरियंस भी लाइफ में मिलेगा. रास्ते में मैं ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकाल और कालभैरव महाराज का दर्शन भी कर चुका हूं. अब बसंत पंचमी पर स्नान करने के बाद प्रयागराज से मुंबई स्कूटी से लौटूंगा.
Author: Harsh Sharma
Journalist