Breaking News
Rain Alert! पंजाब में झमाझम बारिश! जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल.. जालंधर में खुलेआम फायरिंग, पुलिस ने रिवाल्वर जब्त करने की जगह पल्ला झाड़ा धुंध के कारण कार और मिनी बस की जोरदार टक्कर, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत

धुंध के कारण कार और मिनी बस की जोरदार टक्कर, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

February 3, 2025 5:19 pm

today in focus

10 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Amritsar : रविवार को अमृतसर खेमकरण मार्ग क्षेत्र कस्बा अमरकोट के पास मारुति कार व मिनी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे के दौरान कार चला रहे नाबालिग लड़के वीरपाल सिंह, उसकी मां सतबीर कौर के अलावा अन्य रिश्तेदार महिला हरनाम कौर की मौत हो गई।

विधानसभा हल्का खेमकरण के गांव दूहल कोना निवासी किसान तीर्थ सिंह का 16 वर्षीय लड़का वीरपाल सिंह अपनी मारुति कार लेकर मां सतबीर कौर व गांव चीमा निवासी महिला रिश्तेदार हरनाम कौर समेत बाबा दीप सिंह जी के जन्म स्थान गांव पहुंविंड के एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने के लिए जा रहे थे।

इलाज के दौरान कार चालक ने तोड़ा दम

इस दौरान अमृतसर से खेमकरण की ओर निजी कंपनी की मिनी बस जा रही थी कि धुंध के दौरान मारुति कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के दौरान महिला सतबीर कौर और हरनाम कौर की मौके पर मौत हो गई।

जबकि कार चालक वीरपाल सिंह को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। परंतु उसने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए शव

डीएसपी इंदरप्रीत सिंह, थाना वल्टोहा के प्रभारी इंस्पेक्टर चरण सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम जांच में सामने आया कि यहां हादसा धुंध की वजह से हुआ।

हालांकि, कार चालक वीरपाल सिंह की आयु कम होने के चलते उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। तीनों शवों को पट्टी के अस्पताल में भिजवा दिया गया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।

कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा, एक की मौत

कस्बा हरिके पत्तन स्थित पट्टी रोड पर शनिवार रात को दो बाइकों में आपसी भिड़ंत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बाइक सवार कुत्ते को बचाते आपस में टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। थाना हरिके पत्तन प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि पट्टी रोड पर आवारा कुत्ते को बचाते समय हादसा होने की खबर मिली। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। बाइक चालक राजनप्रीत सिंह (17) की मौत हो गई।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: