Vande Bharat 24 Breaking
Delhi: पिछले करीब दो महीने से चुनावी भागदौड़ में व्यस्त दिल्ली की सियासत फिलहाल आराम फरमा रही है। चुनाव में भाग लेने वाले सभी राजनीति दल और उनके नेता अब नतीजे वाले दिन यानी 8 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच चुनावी नतीजों से दो दिन पहले यानी गुरुवार को AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी उनके प्रत्याशियों को खरीदने की कोशिश कर रही है।
अरविंद केजरीवाल ने ये कहा
आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।
![](https://vandebharat24.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-23-at-11.39.07-AM-935x1024.jpeg)
CM आतिशी ने कही ये बात
वहीं, दिल्ली की मौजूदा सीएम और कालिका जी से उम्मीदवार आतिशी ने भी एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ‘अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की!’
एग्जिट पोल में BJP की जीत
दिल्ली में बुधवार को विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 60.44% लोगों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। मतदान खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए, जिनमें 9 में भाजपा को तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
![Harsh Sharma](https://secure.gravatar.com/avatar/e40bce3401599c1dcae2e26aa18a9db3?s=96&r=g&d=https://vandebharat24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Harsh Sharma
Journalist