Breaking News
शादी समारोह में चली गोली: सरपंच के पति की मौत, Video वायरल पंजाब में छुट्टी की घोषणा: स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें पूरी जानकारी पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल, इस मंत्री के पास अब रह गया सिर्फ ही एक ही विभाग जालंधर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की छुट्टी, धनप्रीत कौर बनीं नई कमिश्नर, जालंधर के 2 DCP की भी छुट्टी पंजाब मै बड़ी वारदात महिला ने 2 साल की बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग मधुबनी कॉलोनी में 20 घंटे से बिजली गुल, लोग परेशान पंजाब में सरकारी गेहूं को लेकर धड़ाधड़ चलीं गोलियां, 3 लोग घायल; आखिर क्या था पूरा विवाद पंजाब CM ऑफिस के बाहर हंगामा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नहीं करेंगे बर्दाश्त, मनीष सिसोदिया ने किया पंजाब के स्कूलों का दौरा तो नाराज हुआ टीचर्स संघ रेल मंत्री रवनीत बिट्टू और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच टकराव, CM ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा

चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

February 22, 2025 8:47 pm

today in focus

30 Views

Vande Bharat 24 Breaking

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इसमें सुरक्षाबलों के जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल हैं.दोनों ही घायल जवानों को घटना स्थल से निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है। घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुआ है।

सूचना पर निकली है फोर्स

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इस बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया. बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम निकली थी. अभियान के दौरान आज 09 फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बल के जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है।

इसकी पुष्टि करते हुए बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना है. सर्च अभियान अभी चल रहा है. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है. कई नक्सली मारे गए जानकारी मिली है कि इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. जवानों की टीम अभी घटनास्थल पर ही है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी थी. दरअसल बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का जबरदस्त अभियान चल रहा है. सुरक्षाबलों के ज्वांइट ऑपरेशन में नक्सली ढेर हो रहे हैं।

सीएम साय बोले- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

सीएम विष्णु देव साय ने भी एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

सीएम ने आगे लिखा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: