Breaking News
शादी समारोह में चली गोली: सरपंच के पति की मौत, Video वायरल पंजाब में छुट्टी की घोषणा: स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें पूरी जानकारी पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल, इस मंत्री के पास अब रह गया सिर्फ ही एक ही विभाग जालंधर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की छुट्टी, धनप्रीत कौर बनीं नई कमिश्नर, जालंधर के 2 DCP की भी छुट्टी पंजाब मै बड़ी वारदात महिला ने 2 साल की बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग मधुबनी कॉलोनी में 20 घंटे से बिजली गुल, लोग परेशान पंजाब में सरकारी गेहूं को लेकर धड़ाधड़ चलीं गोलियां, 3 लोग घायल; आखिर क्या था पूरा विवाद पंजाब CM ऑफिस के बाहर हंगामा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नहीं करेंगे बर्दाश्त, मनीष सिसोदिया ने किया पंजाब के स्कूलों का दौरा तो नाराज हुआ टीचर्स संघ रेल मंत्री रवनीत बिट्टू और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच टकराव, CM ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा

AAP नेताओं में थी नाराजगी.. फिर भी आतिशी को बनाया नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में फैसला

February 23, 2025 6:24 pm

today in focus

3 Views

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, क्योंकि पार्टी के कुछ विधायक इसके खिलाफ थे। लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतिशी ही नेता प्रतिपक्ष होंगी।

बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं आतिशी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने आज विधायक दल की बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया। दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद आतिशी लगातार बीजेपी पर हमलावर रही हैं। वह महिला सम्मान योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही हैं।

इसके अलावा, चुनाव से पहले आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं। इन तमाम कारणों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाने का निर्णय लिया।

गोपाल राय ने क्या कहा?

नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में आतिशी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और आप नेता प्रियंका कक्कड़ भी शामिल थीं। लेकिन आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया कि आतिशी को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि कल जब गोपाल राय से इस विषय पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था:

“24 फरवरी को आम आदमी पार्टी के सभी विधायक शपथ लेंगे। इसके बाद विधायकों की बैठक में यह तय किया जाएगा कि किसे नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।”

हालांकि, पार्टी ने एक दिन पहले ही इस पद के लिए आतिशी के नाम की घोषणा कर दी।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: