Breaking News
जालंधर नगर निगम की अवैध निर्माण पर सख़्त कार्रवाई, गोल मार्केट की तीन दुकानें सील जालंधर: शनि मंदिर में बेअदबी, पुजारी से मारपीट कर मूर्ति का सिर तोड़ा शहर के प्रसिद्ध कारोबारी ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, बेटे ने लगाए साजिश के आरोप – कहा जल्द करेंगे बड़ा खुलासा पंजाब में अलर्ट जारी, स्थानीय नेताओं में दहशत का माहौल; सियासत में मची हलचल जालंधर ग्रेनेड हमले पर पूर्व विधायक शीतल अंगूराल का बड़ा खुलासा: नाकामी छुपाने के लिए पकड़े गए गलत लोग, NIA जांच की मांग ग्रेनेड हमले की लेटेस्ट CCTV आई सामने, देखिए कैसे फेंका गया बम और कैसे हुआ धमाका सीमा पार बनी पंजाब BJP नेता के घर में विस्फोट की योजना, मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का करीबी, माहौल बिगाड़ना चाह रही ISI 12 घंटे में पकड़े गए ग्रेनेड अटैक करने वाले, ई-रिक्शा भी बरामद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिया था अंजाम पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चौकियों को उड़ाने की धमकी, मिट्टी के बैग लगा बढ़ाई चौकसी; अतिरिक्त पुलिस बल तैनात गवर्नर के आदेश पर हुए एसएसपी के तबादले पर लगाई गई रोक

लुधियाना में ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, ग्राहक बनकर आए शख्स ने दिया वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप

April 9, 2025 3:05 pm

today in focus

30 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

लुधियाना के खन्ना के समराला इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना सामने आई है। सोमवार शाम करीब 7:15 बजे “बंधन ज्वेलर्स” नामक दुकान में एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और ज्वेलर से सोने की अंगूठियां दिखाने की मांग की। इस दौरान, वह 5 से 6 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

महिलाओं के साथ दुकान में घुसा लुटेरा

दुकान मालिक दीपक वर्मा के मुताबिक, दुकान में दो महिलाएं भी मौजूद थीं, जिससे उन्हें लगा कि वे सभी एक साथ आए हैं। आरोपी ने सोने की अंगूठियां देखने के बहाने ज्वेलर को व्यस्त कर दिया। जैसे ही दीपक अन्य अंगूठियां निकालने के लिए मुड़ा, लुटेरा पहले से रखे हुए गहनों का बॉक्स उठाकर भाग गया।

क्रेटा कार में बैठकर हुआ फरार

भागते ही आरोपी बाहर खड़ी एक क्रेटा कार में बैठा और तेजी से फरार हो गया। दीपक ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरा भागने में कामयाब रहा।

12 सोने की अंगूठियां चोरी, CCTV फुटेज से जांच जारी

चोरी हुए बॉक्स में 12 सोने की अंगूठियां थीं, जिनकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी तरलोचन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को वायरलेस के जरिए सील कर दिया और आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special