Vande Bharat 24 Exclusive
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया भर के सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (प्रतिशोधी शुल्क) लगाने की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई।
MCX पर सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
बढ़ती सुरक्षित निवेश की मांग और व्यापार युद्ध के खतरे के बीच, MCX पर सोने की कीमतें 90,728 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 91,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलीं। कारोबार के दौरान सोने की कीमत और बढ़कर 91,423 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
चांदी की कीमतों में गिरावट
हालांकि, इस दौरान चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। MCX पर चांदी की कीमतें 99,753 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 99,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुलीं।
सुबह 9:10 बजे MCX पर सोना 557 रुपये (0.61%) की तेजी के साथ 91,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी की कीमत 1,561 रुपये (1.56%) गिरकर 98,192 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में स्पॉट गोल्ड 0.4% बढ़कर 3,145.93 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 3,167.57 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंचा।
वहीं, अमेरिकी सोने के वायदा भाव 0.1% बढ़कर 3,170.70 डॉलर हो गए। दूसरी ओर, चांदी के दाम 1.2% गिरकर 33.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गए।


















































































