वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
नियमों की धज्जियां उड़ाते अवैध निर्माण मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर की हत्या फिल्लौर में सर्प-दंश से हुई व्यक्ति की मौत अमृतसर में खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, पठानकोट जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। भ्रष्टाचार मामले में विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को मिली जमानत बस चढ़ते समय हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान हुई मौत कांग्रेस नेता महफूज सलमानी पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, पुलिस जांच में जुटी राखी पर हड़ताल टली: पंजाब में पीआरटीसी-पनबस कर्मियों ने 13 अगस्त तक स्थगित किया आंदोलन दोस्तों पर शक, परिजनों ने लगाया नशा देकर हत्या का आरोप

Vrindavan बांकेबिहारी मंदिर के पास महिला ने चुराई लड्डू गोपाल की मूर्ति, CCTV में कैद हुई वारदात, वीडियो हुआ वायरल

August 9, 2025 3:01 pm

today in focus

129 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

वृंदावन के प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के पास स्थित एक दुकान में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने पूजन सामग्री की खरीदारी के बहाने दुकान से पीतल की लड्डू गोपाल की मूर्ति चुरा ली। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। महिला अपनी सहेलियों के साथ पूजा सामग्री लेने दुकान पर पहुंची। इसी दौरान जब दुकानदार किसी अन्य ग्राहक में व्यस्त था, महिला ने मौका पाकर शेल्फ से लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति उठाई और बिना किसी शक के दुकान से बाहर निकल गई।

कुछ समय बाद जब दुकानदार को मूर्ति गायब होने का अहसास हुआ, तो उसने तुरंत CCTV फुटेज खंगाली, जिसमें महिला की पूरी हरकत साफ तौर पर कैद हो गई। दुकानदार ने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया और महिला की पहचान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।

हालांकि, अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। सीओ सदर संदीप सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके के अन्य दुकानदार भी सतर्क हो गए हैं और अपने-अपने CCTV फुटेज की जांच में जुट गए हैं।

स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और श्रद्धालु नगरी वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special