Breaking News
Punjab में दिल दहला देने वाला हादसा, कागज की तरह फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार कैबिनेट मंत्री के करीबी पार्षद समेत 4 लोग घायल, बकाया मांगने पर हुआ तलवारों से हमला, घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री सौंध हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, अदालत से बाहर पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा, 112 हेल्पलाइन भी नहीं आई काम खालसा कॉलेज की प्रोफेसर ने की आत्महत्या, हॉस्टल से मिला शव एक और थाने पर ग्रेनेड हमले का दावा, पुलिस ने धमाके से किया इनकार, पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी ने ली जिम्मेदारी पंजाब में आज बारिश की संभावना, 13 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट PSEB ने छात्रों को दिया झटका, विभिन्न सेवाओं की फीस में इजाफा, वेरिफिकेशन फीस पहुंची ₹900 तक सांसद अमृतपाल सिंह को वापस लाया जाएगा पंजाब! जानिए क्या है पुलिस की पूरी योजना Behbal Kalan फायरिंग केस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला पंजाब में HIV मामलों में चिंताजनक वृद्धि, देश में तीसरे स्थान पर पहुंचा राज्य: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

शहर के प्रसिद्ध कारोबारी ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, बेटे ने लगाए साजिश के आरोप – कहा जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

April 19, 2025 12:20 pm

today in focus

46 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

पंजाब के अबोहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग कारोबारी ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमरजीत बठला के रूप में हुई है, जो शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और अरोड़वंश सभा के प्रधान महेंद्र बठला काली के पिता थे।

घटना मंगलवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार, अमरजीत बठला कंधवाला रोड स्थित नहर किनारे कुछ समय तक बैठे रहे। वहीं नहर में नहा रहे कुछ युवकों ने देखा कि उन्होंने अचानक अपने जूते और चश्मा उतारा और नहर में छलांग लगा दी। पहले तो युवकों को लगा कि वह नहाने के लिए उतरे हैं, लेकिन जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं आए, तो उन्होंने अन्य लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला।

बुजुर्ग की हालत गंभीर थी। मौके पर ही मौजूद लोगों ने पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तुरंत ही इसकी सूचना नर सेवा-नारायण सेवा समिति को दी गई। समिति के सदस्य बिट्टू नरूला और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और सिटी-2 पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

इधर, जैसे ही परिवार को घटना की जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंच गए। मृतक के बेटे काली बठला ने दावा किया कि उनके पिता की आत्महत्या एक बड़ी साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस साजिश का खुलासा किया जाएगा और पुलिस से मामले की गहराई से जांच की मांग की।

अमरजीत बठला की मौत की खबर मिलते ही शहर के कई गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special