Vande Bharat 24 Exclusive
पंजाब के अबोहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग कारोबारी ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमरजीत बठला के रूप में हुई है, जो शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और अरोड़वंश सभा के प्रधान महेंद्र बठला काली के पिता थे।
घटना मंगलवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार, अमरजीत बठला कंधवाला रोड स्थित नहर किनारे कुछ समय तक बैठे रहे। वहीं नहर में नहा रहे कुछ युवकों ने देखा कि उन्होंने अचानक अपने जूते और चश्मा उतारा और नहर में छलांग लगा दी। पहले तो युवकों को लगा कि वह नहाने के लिए उतरे हैं, लेकिन जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं आए, तो उन्होंने अन्य लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला।
बुजुर्ग की हालत गंभीर थी। मौके पर ही मौजूद लोगों ने पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तुरंत ही इसकी सूचना नर सेवा-नारायण सेवा समिति को दी गई। समिति के सदस्य बिट्टू नरूला और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और सिटी-2 पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इधर, जैसे ही परिवार को घटना की जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंच गए। मृतक के बेटे काली बठला ने दावा किया कि उनके पिता की आत्महत्या एक बड़ी साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस साजिश का खुलासा किया जाएगा और पुलिस से मामले की गहराई से जांच की मांग की।

अमरजीत बठला की मौत की खबर मिलते ही शहर के कई गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Author: Harsh Sharma
Journalist