मोहाली निवासी ने उठाई ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
पंजाब के वाहन चालकों के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने वीआईपी नंबर वाली कार के मालिक को मुश्किल में डाल दिया है।
मोहाली के फेज-6 निवासी गुरकंवर सिंह मंडेर ने अपनी महंगी एंडेवर कार के लिए लाखों रुपये खर्च कर वीआईपी नंबर PB 62 A 0001 लिया था। लेकिन जब उन्होंने अपनी गाड़ी का चालान स्टेटस चेक किया और ई-वाहन ऐप खोला, तो उन्हें बड़ा झटका लगा। उनकी SUV पर बिना हेलमेट एक्टिवा चलाने का चालान जारी किया गया था।
जब गुरकंवर सिंह ने चालान से जुड़ी तस्वीर देखी, तो वे चौंक गए। तस्वीर में एक एक्टिवा स्कूटर दिखाई दे रही थी, जिस पर PB 65 A 001 (टीसी) जैसा टेम्परेरी नंबर लिखा था। यानी ट्रैफिक पुलिस ने वाहन की जानकारी की जांच किए बिना चालान जारी कर दिया।
गुरकंवर सिंह ने बताया कि हाल ही में उनकी कार पर दो बार ऐसे ही गलत चालान किए गए हैं, और दोनों बार उसी एक्टिवा की तस्वीरें लगी थीं। उनका कहना है कि यह ट्रैफिक पुलिस की गंभीर लापरवाही है।

उन्होंने बताया कि वे जल्द ही सीनियर ट्रैफिक अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे और जांच की मांग करेंगे कि क्या इस वीआईपी नंबर को किसी एजेंसी ने टेम्परेरी नंबर के तौर पर किसी अन्य वाहन को दे दिया है।
गुरकंवर सिंह की यह आपत्ति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist