वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

महिला कांग्रेस विधायक ने BJP नेता को पीटा, कॉलर पकड़ कर फाड़ी कमीज

August 29, 2025 4:30 am

today in focus

241 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

जिले के बौंली कस्बे में रविवार रात एक बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया, जहां कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित के बीच जमकर बहस और हाथापाई हो गई। यह विवाद डॉ. बी.आर. अंबेडकर की मूर्ति के पास एक नई तख्ती लगाने को लेकर हुआ।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कथित तौर पर भाजपा नेता हनुमान दीक्षित का कॉलर पकड़ लिया और उनकी कमीज भी फाड़ दी। झगड़े के दौरान विधायक ने भाजपा नेता से कहा, “क्या बीजेपी में होना मतलब गुंडागर्दी करना है?”

तख्ती को लेकर भड़का विवाद

दरअसल, दो साल पहले बौंली में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया था। अब लोक निर्माण विभाग (PWD) इस स्थान को एक ट्रैफिक चौराहे के रूप में विकसित कर रहा है, जिसका शिलान्यास विधायक इंदिरा मीणा ने किया था। उस समय लगाए गए शिलापट्ट पर उनके साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी अंकित था।

बताया जा रहा है कि रविवार रात यह तख्ती हटा दी गई थी और उसकी जगह एक नई तख्ती लगाने की तैयारी थी, जिस पर इंदिरा मीणा और नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम लिखे गए थे। इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित और स्थानीय नेता कृष्णा पोसवाल ने आपत्ति जताते हुए नई तख्ती को हटा दिया।

मध्यरात्रि में विधायक पहुंचीं मौके पर

तख्ती हटाने की सूचना मिलते ही विधायक इंदिरा मीणा आधी रात को मौके पर पहुंच गईं और जैसे ही उन्होंने नई तख्ती को हटाते देखा, उनकी भाजपा नेता हनुमान दीक्षित से तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते बहस ने उग्र रूप ले लिया और जब दीक्षित अपनी कार में बैठने लगे तो विधायक ने उन्हें रोककर फिर बहस शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई।

इस विवाद ने इलाके में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special