Breaking News
रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट

महिला कांग्रेस विधायक ने BJP नेता को पीटा, कॉलर पकड़ कर फाड़ी कमीज

July 8, 2025 1:16 pm

today in focus

207 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

जिले के बौंली कस्बे में रविवार रात एक बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया, जहां कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित के बीच जमकर बहस और हाथापाई हो गई। यह विवाद डॉ. बी.आर. अंबेडकर की मूर्ति के पास एक नई तख्ती लगाने को लेकर हुआ।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कथित तौर पर भाजपा नेता हनुमान दीक्षित का कॉलर पकड़ लिया और उनकी कमीज भी फाड़ दी। झगड़े के दौरान विधायक ने भाजपा नेता से कहा, “क्या बीजेपी में होना मतलब गुंडागर्दी करना है?”

तख्ती को लेकर भड़का विवाद

दरअसल, दो साल पहले बौंली में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया था। अब लोक निर्माण विभाग (PWD) इस स्थान को एक ट्रैफिक चौराहे के रूप में विकसित कर रहा है, जिसका शिलान्यास विधायक इंदिरा मीणा ने किया था। उस समय लगाए गए शिलापट्ट पर उनके साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी अंकित था।

बताया जा रहा है कि रविवार रात यह तख्ती हटा दी गई थी और उसकी जगह एक नई तख्ती लगाने की तैयारी थी, जिस पर इंदिरा मीणा और नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम लिखे गए थे। इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित और स्थानीय नेता कृष्णा पोसवाल ने आपत्ति जताते हुए नई तख्ती को हटा दिया।

मध्यरात्रि में विधायक पहुंचीं मौके पर

तख्ती हटाने की सूचना मिलते ही विधायक इंदिरा मीणा आधी रात को मौके पर पहुंच गईं और जैसे ही उन्होंने नई तख्ती को हटाते देखा, उनकी भाजपा नेता हनुमान दीक्षित से तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते बहस ने उग्र रूप ले लिया और जब दीक्षित अपनी कार में बैठने लगे तो विधायक ने उन्हें रोककर फिर बहस शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई।

इस विवाद ने इलाके में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special